PUBG: भारत में 6 घंटे से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे पबजी

0
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पबजी को लेकर देश में पिछले कई समय से तरह-तरह के शिकायतें आ रही है। जिसमें कइयों की इस गेम ने जान तक ले ली है। कई बार तो पबजी मोबाइल को भारत में बंद करने की मांग की गई। वहीं गुजरात के कई शहरों में पबजी पर बैन भी लग हुआ है। इस दौरान वहां 10 लोगों को प्रतिबंध के बावजूद पबजी खेलते हुए पुलिस ने पकड़ा भी है। गुजरात में 10 पबजी प्लेयर्स की गिरफ्तारी के बाद में टेनसेंट गेम्स ने कहा था कि वह अपने प्लेयर्स के साथ है और पबजी पर लगी बैन को हटाने के लिए वह पुलिस अधिकारियों से बात करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पबजी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसे हेल्थ रिमाइंडर कहा जाएगा। इस फीचर की टेस्टिंग भारत के कई शहरों में हो रही है। इस फीचर के आने के बाद प्लेयर्स 6 घंटे से अधिक समय तक पबजी नहीं खेल पाएंगे। 6 घंटे पूरे होने पर पबजी प्लेयर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा और इसके बाद गेम बंद हो जाएगा। कई गेमर्स ने कहा है कि शुरुआती दो घंटे के बाद एक चेतावनी मैसेज मिल रहा है और 4 घंटे बाद एक मैसेज मिल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आपकी समय सीमा खत्म हो रही है। वहीं 6 घंटे पूरे होने के बाद गेम बंद हो जाएगा और फिर 24 घंटे बाद प्लेयर्स को गेम खेलने के लिए 6 घंटे का वक्त मिलेगा। साथ ही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह प्रतिबंध सिर्फ 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स के लिए है। वैसे इस प्रतिबंध के बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
You might also like
Leave a comment