Pune Accident News | पुणे सोलापुर हाईवे पर भीषण हादसा; युवक की मौके पर ही मौत
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Accident News | पुणे सोलापुर हाईवे पर आज 7 सितंबर की सुबह भीषण हादसा होने की दर्दनाक घटना हुई है. हाईवे के कदमवाकबस्ती (ता. हवेली) की सीमा में होटल मनाली के पास यह हादसा हुआ है. इसमें एक की मौत हो गई है. सुबह पांच बजे बाइक सवार के पीछे से आए टेम्पो के नीचे आने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में बाइक सवार मुन्ना मोमीन शेख नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आशीष रामदास जवरे (नि.शेवगाव, जि.अहमदनगर) नामक युवक जख्मी हो गया है.(Pune Accident News)
सुबह पांच बजे हुई हल्की बारिश के कारण पुणे सोलापुर हाईवे पर पुणे की तरफ जाने वाली मार्ग पर एक बाइक सवार का बाइक से कंट्रोल छूट गया. बाइक से घसीटाकर गिरने पर पीछे से आ रही भारी वाहन के चक्के के नीचे सिर आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे जख्मी हुए युवक को तुरंत लोणी कालभोर ट्रैफिक पुलिस की मदद से ससून हॉस्पिटल भेजा गया. इस हादसे की खबर मिलने पर कुजीरवाडी के पूर्व सरपंच सचिन तुपे,(Pune Accident News)
लोणी कालभोर ट्रैफिक पुलिस के पुलिस कांस्टेबल उमेश ढाकणे, विजय काणेकर व लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन
के बालाजी बागर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर जख्मी को ससून हॉस्पिटल भेजा.
इस मौके पर हमेशा की तरह हाईवे पर हादसे में महत्वपूर्ण मदद करने वाले कुंजीरवाडी के
पूर्व सरपंच सचिन तुपे ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास
वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’
Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश