Pune Accident News | कात्रज घाट में बाइक और एसटी बस के बीच भीषण सड़क दुर्घटना, एक की मौत
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Accident News | कात्रज घाट में बाइक और एसटी बस के बीच भीषण सड़क दुर्घटना होने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका हॉस्पिटल में उपचार जारी है। मृतक का नाम अमोल टकले (18 नि. भवानी पेठ) है। पवन सुभाष जाधव गंभीर रूप से जख्मी हुए है। यह जानकारी पुलिस ने दी। (Pune Accident News)
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक कात्रज घाट के ढलान से उतर रही थी जबकि एसटी बस ऊपर चढ़ रही थी।
इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने सामने से टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना के कारण कात्रज चौक से पुराने टनल की तरफ जा
रही ट्रैफिक कुछ समय के लिए ठप हो गई थी। (Pune Accident News)
मृत अमोल टकले और जखमी पवन जाधव खेड शिवापूर से पुणे की तरफ आ रहे थे।
जबकि एसटी बस कोल्हापुर दिशा में जा रही थी। कात्रज घाट के भिलारवाडी के पास दोनों वाहनों की
आमने सामने से टक्कर हुई है। इसमें अमोल की मौत हो गई।
Web Title :- Pune Accident News | fatal accident involving st bus and two wheeler in katraj ghat one person died on the spot and 1 critical
Pune Fire News | पुणे के वडगांव शेरी में गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर के विस्फोट से परिसर दहला
CCL | सीसीएल ने पुणे में प्लांट-बेस्ड मीट प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की
Sidhika Sharma | सिद्धिका शर्मा ‘ओए मखना’ में एमी विर्क के साथ रोमांस करने के लिए है पूरी तरह तैयार