Pune Crime | भिशी की नीलामी में अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर 70 लाख की ठगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | भिशी की नीलामी में अच्छा रिटर्न देने का झांसा देकर समय समय पर पैसे लेकर तीन लोगों से 67 लाख 59 हजार रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में कोंढवा के प्रकाश प्रजापति (29, दर्शन सोसायटी, साईंनगर, कोंढवा) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने शंकर लक्ष्मण गायकवाड (गणपति मोरेश्वर अपार्टमेंट, रास्ता पेठ) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 2020 से अब तक जारी था. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंकर गायकवाड ने शिकायतकर्ता को
भिशी की नीलामी में शामिल होने की बात कहकर कहा कि उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा.
इसके बाद उनसे ऑनलाइन व कैश के रुप में 11 लाख 54 हजार 651 रुपए लिए.
इसका कोई रसीद नहीं दिया.
भिशी का रिटर्न भी नहीं दिया. इसके अलावा गायकवाड ने शिकायतकर्ता से
14 लाख 30 हजार रुपए का कर्ज भी लिया.
इसका भी कोई रिटर्न न देकर 32 लाख रुपए की ठगी की.
इसी तरह से राहुल वनारसे से 25 लाख 50 हजार व आशारानी नायकवडी से 10 लाख रुपए की ठगी की.
पुलिस सब इंस्पेक्टर त्र्यंबके मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | 70 lakhs fraud with the lure of giving a good price through the auction bhishi pune crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने पर फायरिंग; सिंहगढ़ रोड के मिठाई दुकान की घटना

Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्‍वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्‍नर का कार्यभार

You might also like
Leave a comment