Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने लगाया चूना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने अन्य की मदद से फर्जी रसीद तैयार कर उस पर रजिस्टर नंबर डालकर उसे दूसरे के एकाउंट में ट्रांसफर कर पतसंस्था को चूना लगाने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में हडपसर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में ब्रांच मैनेजर अभिषेक संपत चोरघडे, कैशियर सुगंधा बब्बे, क्लर्क अभिजीत बनसोडे (सभी नि. हडपसर) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के जनरल मैनेजर सतीश जाधव ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना अजीत पतसंस्था के उरुली देवाची ब्रांच में 20 जुलाई 2022 को हुई थी. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक चोरघडे ब्रांच मैनेजर होते हुए उन्होंने कैशियर,
क्लर्क से सांठगांठ कर एक महिला के नाम पर दोहरे जमा की फर्जी रसीद तैयार की.
अवधि पूरी होने से पहले ही उसे पतसंस्था में जमा कर व अनिल पवार के
एकाउंट का रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलकर यह रकम अनिल पवार के
एकाउंट में ट्रांसफर किया. फर्जी विड्रॉल स्लिप भरकर उसके खाते से
6 लाख 20 हजार 507 रुपए निकालकर पतसंस्था के साथ ठगी की.
पुलिस सब इंस्पेक्टर शेलके मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :-  Pune Crime | Ajit Nagari Sahakari Patsanstha Branch Manager Cheating Fraud Case Hadapsar Police Station

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | काजू कतली मुफ्त में नहीं देने पर फायरिंग; सिंहगढ़ रोड के मिठाई दुकान की घटना

Pune CP Ritesh Kumar | रितेश कुमार ने स्‍वीकार किया पुणे पुलिस कमिश्‍नर का कार्यभार

You might also like
Leave a comment