Pune Crime | सीनियर सिटीजन पर कोयता से हमला कर मोबाइल छीना, खराड़ी में सुबह की घटना

Pune Crime | A senior citizen was stabbed and his mobile taken away; Morning incident at Kharadi

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | मॉर्निंग वॉक पर जा रहे सीनियर सिटीज़न का मोबाइल छीनने वाले को उन्होंने पकड़ लिया। इस दौरान बाइक पर तीन लुटेरों ने कोयता से हमला कर मोबाइल छीन कर फरार हो गए। यह घटना खराडी के चौधरी बस्ती के टस्कन सोसायटी के मेनगेट के पास रविवार की सुबह 6 बजे हुई। (Pune Crime )

 

इस मामले में खराडी में रहने वाले एक 60 वर्षीय नागरिक ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीनियर सिटीज़न मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इस दौरान वह मोबाइल कान में लगाकर खबरें सुन रहे थे। इसी दौरान तीन लोग बाइक पर आए।
इसमें बीच में बैठे आरोपी ने उनके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया।
इस पर शिकायतकर्ता ने धक्का दिया और आगे बढ़ गए। इसमें तीनों सड़क पर गिर गए।
शिकायतकर्ता ने मोबाइल छीनने वाले को पकड़ लिया।
इस दौरान बाकी दो आरोपियों ने शिकायतकर्ता के हाथ पर कोयता से हमला कर जख्मी कर दिया।
और हाथ से जबरन 10 हजार का मोबाइल छीन लिया।
मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर कदम कर रहे है। (Pune Crime )

 

Web Title :- Pune Crime | A senior citizen was stabbed and his mobile taken away; Morning incident at Kharadi

 

इसे भी पढ़ें

 

PI Swati Desai Passed Away | सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई का निधन

 

Pune Crime | सेल्स मैनेजर ने लगाया पौने 2 करोड़ का चूना, फर्जी कर्ज मामले में की ठगी, खड़की में FIR