Pune Crime | मौज मस्ती के लिए महंगी बाइक चुराने वाला दत्तवाडी पुलिस की जाल में फंसा, 4 बाइक जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | मौज मस्ती के लिए पुणे शहर से महंगी बाइक चोरी करने वाले को दत्तवाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 2 लाख रुपए की चार महंगी बाइक जब्त की है. पुलिस ने यह कार्रवाई जनता कॉलोनी में की. आरोपी अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से वाहन चोरी करता था. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित विष्णु क्षीरसागर (22, जनता कॉलोनी, पुणे, मूल नि. किल्लारी, तालुका औसा, जिला लातुर) है. दत्तवाडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम वाहन चोरी के मामले में आरोपी को ढूंढ रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल प्रमोद भोसले, पुरुषोत्तम गुन्ला, दयानंद तेलंग पाटिल को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. पता चला कि जनता कॉलोनी के बाग के पास पल्सर 220 सीसी बाइक चोरी करने वाला जयभवानी नगर के गणपति मंदिर के पास आया है.

 

पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को कस्टडी में लिया. पूछताछ में उसने वाहन चोरी की बात कबूल की. उसने बताया कि उसने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से चोरी की है. आरोपी ने दत्तवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में 3 और विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की सीमा में एक सहित 4 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है.उससे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मौज मस्ती करने के लिए बजाज कंपनी का 220 सीसी का पल्सर बाइक चुराया है. (Pune Crime )

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) राजेंद्र डहाले, डीसीपी जोन -3 सोहेल शर्मा, सहायक पुलिस कमिश्नर सुनिल पवार,
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अभय महाजन, पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम विजय खोमणे
के मार्गदर्शन में जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत कामठे,
पुलिस कांस्टेबल प्रमोद भोसले, पुरुषोत्तम गुन्ला, दयानंद तेलंगे पाटिल, कुंदन शिंदे,
प्रकाश मरगजे, अमित सुर्वे, अनिस तांबोली, किशोर वले, ज्ञानेश्वर शिंदे, अमोल दबडे,
अमित चिव्हे, प्रशांत शिंदे, सद्दाम शेख और नवनाथ भोसले की टीम ने की.

 

Web Title : – Pune Crime | Dattawadi police caught stealing expensive bikes for fun, 4 bikes seized

 

इसे भी पढ़ें

Retired ACP Subhaschandra Dange Passes Away | रिटायर्ड सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र डांगे का निधन

Pune Crime | मसाज कराना पडा महंगा, नजर बचाकर मंगलसूत्र गायब किया; लोणीकंद पुलिस स्‍टेशन में FIR

Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज

You might also like
Leave a comment