वाघोली में मंडप के सामान वाले गोदाम में लगी भीषण आग में 3 कर्मचारियों की झुलसने से मौत
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Fire News | वाघोली के उबालेनगर में मंडप के सामान वाले गोदाम में भीषण आग लगने से इसके 3 कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई. करीब 4 घंटे तक आग की लपटें आती रही. इस मंडप गोदाम के बगल में ही 400 भरे सिलेंडर का गोदाम था. जवानों की सतर्कता से आग फैल नहीं पाई और बड़ा अनर्थ टल गया. (Pune Crime Fire News)
वाघोली के उबालेनगर में शुभ सजावट नामक मंडप के सामान का बड़ा गोदाम है. रात 11 बजकर 43 मिनट पर इस गोदाम में आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को मिली. इसके तुरंत बाद पुणे की 5 और पीएमआरडीए की 4 सहित कुल 9 फायर बिग्रेड की गाड़ियां व जवान घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आग पूरी तरह से भड़क गई थी.
गोदाम में काफी मात्रा में लकड़ी का सामान होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस गोदाम में रखा 4 सिलेंडर एक के बाद एक फटने से आग और भड़क गई.
इस गोदाम के बगल में 400 भरे सिलेंडर वाला गोदाम है. इसे ध्यान में रखते हुए सबसे पहले आग वहां
तक नहीं पहुंचे इसका ध्यान फायर बिग्रेड के जवानों ने रखा.
घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली.
इसके बाद सुबह चार बजे तक आग बुझाया गया.
खबर लिखे जाने तक वहां कूलिंग का काम चल रहा था.
इस आग में गोदाम के 3 कर्मचारियों की झुलसने से मौत हो गई.
उनके नाम का पता नहीं चल पाया है.
किस वजह से आग लगी इसकी जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है.
Web Title :- Pune Crime Fire News | 3 workers died in a massive fire at a mandap material warehouse in Wagholi Pune Crime News
राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला
ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी