Pune Crime | राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के फ्लाईंग स्क्वायड द्वारा शिंदवणे, लोणी कालभोर और उरली कांचन परिसर में दारु अड्डा ध्वस्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | हवेली तालुका के शिंदवणे, लोणी कालभोर और उरली कांचन परिसर के तीन देसी दारु अड्डे पर उत्पादन शुल्क विभाग की टीम ने छापेमारी कर अड्डों को ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई में साढ़े सात लाख रुपए का माल और दो फोर व्हीलर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. (Pune Crime)

 

राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक चरणजीत सिंह राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार हवेली तालुका में देसी दारु अड्डा चलने की जानकारी मुखबिरों से मिली थी. फ्लाइंग स्क्वायड के कर्मचारियों की मदद से लोणी कालभोर, शिंदवणे व उरली कांचन के अड्डे पर एक ही वक्त में छापा मारकर कार्रवाई की गई. टीम की कार्रवाई में ध्वस्त किए गए हाथ भट्टी के बैरल जब्त कर उसे वहीं ठिकाने लगाकर नष्ट कर दिया गया.
इस कार्रवाई में 14 हजार 300 लीटर रसायन व 2 हजार 50 लीटर देसी दारु सहित
कुल साढ़े 7 लाख रुपए का माल जब्त कर नष्ट कर दिया गया.
इस कार्रवाई में शिंदवणे के देसी दारु भट्टी के मालिक दो लोगों को
गिरफ्तार कर शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया गया. (Pune Crime)

 

Web Title :- Pune Crime | Liquor dens in Shindwane, Lonikalbhor and Urli Kanchan areas were destroyed by flying squad of State Excise Department

 

इसे भी पढ़ें

Murlidhar Mohol | मुरलीधर मोहोल का भाजपा महाराष्ट्र के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति

 

Pune Crime | कंस्ट्रक्शन साइट के खड्ढे के पानी में गिरकर 7 वर्षीय बच्चे की मौत

 

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने थोड़ी अपनी चुप्पी “ई ऍम सॉरी ” पर दिया मीमर को दिया तगड़ा जवाब।

You might also like
Leave a comment