पुणे क्राइम न्यूज : खड़की पुलिस स्टेशन – बोपोडी के युवक की हत्या का प्रयास, चार लोगों पर केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | खड़की पुलिस स्टेशन की सीमा में बोपोडी के आदर्श नगर के महादेव घाट शंकर मंदिर के पास चार लोगों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना बुधवार की रात साढ़े 10 बजे हुई. इसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चारों ने हमला करने के बाद हथियार लहराते हुए लोगों में दहशत पैदा की. उनके खिलाफ खड़की पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस ने दिनेश उर्फ डीके कोठे (नि. सर्वे नं. 24, बोपोडी, पुणे), अजय उर्फ कावु पिल्ले (नि. नाईक चाल के पास, बोपोडी, पुणे), अभिषेक उर्फ सोन्या मोरे (नि. बोपोडी गांवठाण, पुणे) और निखिल उर्फ चंग्या गायकवाड (नि. भामटी चाल, बोपोडी, पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मनीष राजू पडियार (21, नि. सर्वे नं. 26, भीमज्योत नगर, गणपति मंदिर के पास, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है.
बुधवार की रात साढ़े दस बजे शिकायतकर्ता मनीष घर के पूजा का सामान विसर्जित करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पहले हुए झगड़े को लेकर आरोपियों ने उससे कहा तुम्हें भाई बनना है क्या. यह कहते हुए गाली गलौज की. आरोपी अजय उर्फ कावु पिल्ले ने युवक से कहा तुम्हें ज्यादा मस्ती चढ़ी है, तुम्हारा आज गेम करता हूं यह कहते हुए हाथ के ब्लेड से मनीष के गले पर हमला किया. आरोपी दिशेश उर्फ डीके कोठे ने लोहे के हत्यारा से युवक के कान के पीछे हमला किया.
इसे जान से मारकर पानी में फेंक दो.
यह कहते हुए आरोपी अभिषेक उर्फ सोन्या मोरे ने अपने हाथ से गर्दन पर हमला किया
जबकि निखिल उर्फ चंग्या गायकवाड ने पत्थर फेंक कर मारा.
आरोपियों ने शिकायतकर्ता मनीष पडियार पर जानलेवा हमला किया.
आरोपियों ने अपने हथियार हवा में लहराते हुए लोगों में दहशत पैदा की.
इस मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर गुंजाल कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Hadapsar Police Station – 22nd MCOCA action by Commissioner of Police Ritesh Kumar against criminals in pune