धनकवडी, नऱ्हे परिसर में सेंधमारी, 30 लाख का माल चोरी
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर के अलग अलग भागों फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने 30 लाख रुपए का माल चुराया है. धनकवडी और नऱ्हे भाग में ये घटनाएं हुई है. इस मामले में भारती विद्यापीठ और सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में युवराज यादवराव निगडे (उम्र-38) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. युवराज निगडे धनकवडी परिसर के एक सोसायटी में रहते है. चोरों ने निगडे के घर के मेन गेट का लॉक तोड़कर घर में प्रवेश किया. बेडरूम की अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी से 2 लाख 70 हजार रुपए कैश, 3 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 12 तोला सोने का गहना, 50 हजार रुपए की चांदी वस्तु सहित कुल 6 लाख 80 हजार रुपए का माल चोरों ने चुरा लिया. घर में हुई चोरी पता चलने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सहायक पुलिस निरीक्षक रसाल मामले की जांच कर रहे है.(Pune Crime News)
नऱ्हे के मानाजीनगर परिसर के स्प्रिंग फील्ड सोसायटी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लकडी की अलमारी से 10.4 ग्राम सोने के गहने व कैश रकम सहित 19 लाख 42 हजार रुपए का माल चुराया है. इस मामले में शशिकांत गोरख मोरे (उम्र-31) ने सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सहायक पुलिस निरीक्षक यादव मामले की जांच कर रहे है.(Pune Crime News)
नऱ्हे परिसर के तुलजाभवानी मंदिर के पास के एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बंद घर की कडी तोडकर
चोर ने घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर के सोने के गहने,
चांदी के गहने सहित 2 लाख 82 हजार 500 रुपए कीमत का माल चुरा लिया. इस मामले में
समीर संजय दीक्षित (उम्र-32) ने सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक लाड कर रही है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | महिला पुलिस को नशीला दवा देकर बलात्कार, वीडियो वायरल करने की धमकी ;
पुलिस कर्मचारी पर केस दर्ज, मची खलबली
Gautami Patil | नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे में निधन