पुणे क्राइम न्यूज : हवेली पुलिस स्टेशन – खडकवासला डैम परिसर में फायरिंग ! दोस्तों के बीच इंप्रेशन जमाने के लिए किया कारनामा, तीन पर केस दर्ज

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | दोस्‍तों के बीच केवल इंप्रेशन जमाने के लिए लाइसेंसी पिस्‍तौल से फायरिंग करने की घटना खडकवासला डैम परिसर में हुई है. इस मामले में हवेली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने तेजस प्रकाश गोंधले (29, नि. तेजदीप निवास, संकल्प सोसायटी, गोंधलेनगर, हडपसर), अजिंक्य भानुदास मोडक (34, नि. गट नं. 11, हॉटेल अभिरूची के पास, फुरसुंगी) और चेतन मच्छिंद्र मोरे (24, नि. लेन नं. 10, तुकाई दर्शन) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तेजस गोंधले, अजिंक्‍य मोडक और चेतन मोरे तीनों सिंहगढ परिसर में घूमने के लिए गए थे. तीनों ने पुणे-पानशेत रोड से सटे मणेरवाडी (ता. हवेली) गांव की सीमा के एक होटल में खाना खाया. इसके बाद तीनों गाडी से खडकवासला डैम के पानी के पास गए. दोस्तों के बीच इंप्रेशन जमाने के लिए तेजस ने अपने पास के पिस्‍तौल से फायरिंग की.

 

दो बार फायरिंग होने पर इसकी आवाज पर होटल के वेटर ने अपने मालिक को इस बारे में बताया. होटल मालिक ने तत्‍काल इसकी जानकारी हवेली पुलिस स्‍टेशन को दी. पुलिस ने तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंची. लेकिन पुलिस के आने तक तेजस, अजिंक्‍य और चेतन गाडी से चले गए थे. लेकिन होटल मालिक ने उनके वाहन का नंबर दर्ज कर लिया था.

 

वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस ने तीनों को कस्‍टडी में लेकर उनसे पूछताछ की. तेजस के पिस्‍तौल से फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है. उसके पास पिस्‍तौल का लाइसेंस है.

 

वेटर द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार तीनों के खिलाफ हवेली पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने फायरिंग कर परिसर में डर का वातावरण पैदा करने के मामले में
पिस्‍तौल जब्‍त कर तीनों को नोटिस देकर छोड दिया है.
हवेली पुलिस स्‍टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वांगडे के मार्गदर्शन में
पुलिस सब इंस्पेक्टर ऋतुजा मोहिते मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News: Haveli Police Station – Khadakwasla Dam area firing! Act done to impress friends, crime against three

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया

You might also like
Leave a comment