पुणे क्राइम न्यूज़ : लोणीकंद पुलिस स्टेशन – किराए पर जगह लेने के बहाने फर्जी खरीदी खत बनाकर सीनियर सिटीजन से धोखाधड़ी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | होटल के बिजनेस के लिए किराए पर जगह लेने की बात कहकर रेंट एग्रीमेंट की बजाए खरीदी खत के डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर लेकर पिंपरी सांडस में खाली प्लॉट हड़प कर सीनियर सिटीजन के साथ ठगी करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में खंडेराव गेनबा भोरडे (उम्र 74, नि. पिंपरी सांडस, अष्टापूर फाटा, ता. हवेली) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने नितिन अंकुश मेमाणे (उम्र 42), आशा नितिन मेमाणे (उम्र ४०), आकाश संपत कोतवाल (उम्र 3०), अनिकेत सुरेश कोतवाल (उम्र २९), संतोष उल्हास सालुंके (उम्र 3२, सभी नि. अष्टापूर, ता. हवेली) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता उम्रदराज है. उन्हें आंख से कम दिखाई देता है.
शिकायतकर्ता का पिंपरी सांडस के रोड से सटा ११. ६० आर जमीन है.
इनमें से ५ आर क्षेत्र होटल के बिजनेस के लिए किराए पर लेने की बात आरोपी ने कही.
इसके लिए हर महीने 25 हजार किराया और 9 लाख का डिपॉजिट देने की बात कही.
रेंट एग्रीमेंट करने के लिए वह शिकायतकर्ता को लोणी कालभोर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में 15 फरवरी 2023 को लेकर गया.
लेकिन यहां पर रेंट एग्रीमेंट की बजाए उस जमीन की बिक्री के डॉक्यूमेंट्स पर उनका सिग्नेचर लेकर धोखाधड़ी की.
इस घटना का पता चलने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर गोडसे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Lonikand Police Station – Fraud of a senior citizen by using fake purchase documents on the pretext of renting a place

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan Group | ओलंपिक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए पुनीत बालन ग्रुप की पहल;
महाराष्ट्र हॉकी फेडरेशन के साथ किया सहयोग करार

महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर

You might also like
Leave a comment