पुणे क्राइम न्यूज : विमान नगर पुलिस स्टेशन – बेटी से बात नहीं करने के लिए कहने पर बाइक में आग लगा दी

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | बेटी के साथ बात नहीं करने, उसे परेशान नहीं करने के लिए कहने पर लडके ने जहां वह रहती वहां की पार्किंग में खडी बाइक के साथ दो अन्य बाइक में आग लगाकर उसे जला दिया. इस मामले में लोहगांव के एक युवती के पिता ने विमान नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने श्रीराम घाडगे (नि. वाघोली) व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना खांदवेनगर में सोमवार की मध्य रात्रि डेढ बजे हुई. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी व आरोपी श्रीराम घाडगे एक ही कॉलेज में पढते है. श्रीराम युवती को बात करने के लिए परेशान करता था. युवती ने यह बात अपने पिता को बताई. इसके बाद उसके पिता ने आरोपी श्रीराम से कहा कि उसे तुमसे बात नहीं करनी है. आगे से उसे परेशान मत करना.
इस बात के गुस्से में वह अपने एक साथ दोस्त को साथ लेकर आया.
मध्य रात्रि में शिकायतकर्ता की पार्किंग में खडी बाइक में आग लगा दी.
इसके साथ ही उसके पास खडी और दो बाइक में आग लगाकर उसका नुकसान पहुंचाया.
पुलिस हवलदार धेंडे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Viman Nagar Police Station – Girls were given bikes and set on fire after being told not to talk to them
अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’