Pune Crime | कम रेट पर कर्ज दिलाकर कमीशन का झांसा देकर युवक से ठगी; कर्ज तो मिले नहीं उल्टे ग्राहक के पैसे वापस करने की नौबत आई

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | कम रेट पर कर्ज दिलाने की बात कहकर ग्राहक लाने पर कमीशन पाने के झांसे में आकर एक युवक ने ग्राहक उपलब्ध करवाया। लेकिन वह बड़ी मुश्किल में फंस गया है। उसके साथ 11 लाख 10 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। (Pune Crime)

 

इस मामले में प्रशांत पंदिकाने (45, नि. येरवडा) ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है । इसके अनुसार पुलिस ने राज संभाजी पाटिल ऊर्फ किशोर (नि. स्रेहल कॉम्प्लेक्स, वारजे) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता फ्रीलांसिंग करते है। उनकी राज संभाजी पाटिल से मुलाकात हुई थी। उसने बताया कि वह मिंडसेट फाइनेंस कंपनी में मध्यस्थ के रूप में काम करता है। लोगों को कम ब्याज पर कर्ज दिलवाता हूं। आपको कर्ज दिलवाऊंगा। आपने ग्राहक लाया तो मुझे 2 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। उसका आधा आपको दूंगा।

इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने 5 ग्राहक लाए। उनमें से ग्राहकों को 2 करोड़,
1 करोड़, 15 लाख और 30 लाख का कर्ज चाहिए था।
इसके अनुसार उसने 45 दिन में कर्ज मंजूर होने की बात कहकर प्रोसेसिंग फीस मांगी.
शिकायतकर्ता ने प्रॉपर्टी के कागजात और सभी ने मिलकर 11 लाख 10 हजार का प्रोसेसिंग फीस दिया. (Pune Crime )

 

इसके बाद सितंबर 2021 से आरोपी शिकायतकर्ता को टालने लगा. वह मिलने गया तो उसे दिन भर बाहर बिठाये रखा.
इसके बाद वह मिंडसेट फाइनेंस कंपनी के मुंबई स्थित नरीमन प्वाइंट के मेकर चेंबर में गया.
लेकिन वहां उसे इस नाम का कोई कंपनी नजर नहीं आया.
खुद के ठगे जाने का अंदेशा होते ही उसने राज पाटिल से पैसे वापस मांगे.
इस पर आरोपी उल्टी सीधी तरह बात करने लगा. इसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगी की शिकायत दर्ज करा दी.
उसे न तो कर्ज मिले और न ही दिए गए पैसे वापस किए गए.
वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime | while getting a loan at a low rate the young man got scammed by the lure of the commission the loan was not received but it was time to pay the customers

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | जेल से छूटने के बाद आरोपी ने जेल की महिला रक्षक को लगाया चूना

 

Lady Police Suicide Case | महिला पुलिस आत्महत्या मामले में चौकाने वाला मोड़, पति गिरफ्तार

 

Pune Crime | नो एंट्री से आने पर रोके जाने को लेकर मारपीट कर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने की ट्रैफिक पुलिस को धमकी

You might also like
Leave a comment