Pune Crime | पुराने विवाद में महिला की हत्या, पुणे जिले के कलस की घटना

pune-crime-young-man-murders-a-woman-in-kalas-pune-crime-news News in Hindi

पुणे, 26 अगस्त : Pune Crime | पुराने विवाद (Dispute) को लेकर एक महिला के सिर पर हमला कर हत्या (Murder) करने की घटना पुणे जिले के इंदापुर तालुका (Indapur Taluka) के  मौजे जांब में हुई है। मृतक का शव गन्ने व बाजरे के बांध पर मिला है।

इस मामले में एक के खिलाफ  वालचंद नगर पुलिस स्टेशन (Walchand Nagar Police Station)

में हत्या का  केस (Murder Case) दर्ज किया गया है । (Pune Crime)

मृतक महिला का नाम संगीता पांडुरंग वाघमारे (Sangeeta Pandurang Waghmare) (45, जि. सातारा) है।

इस मामले में अक्षय बालू साठे (Akshay Balu Sathe) पर केस दर्ज (FIR) किया गया है। इस मामले में

मिलिंद रमेश मिठ्ठापल्ली (Milind Ramesh Mitthapalli) ने शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात 10 बजे  संगीता वाघमारे और  महेंद्र मच्छिंद्र गायकवाड

(Mahendra Machindra Gaikwad) के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान संगीता ने गायकवाड के साथ

गाली गलौज की थी। इस झगड़े को लेकर गायकवाड के रिश्तेदार  अक्षय साठे ने संगीता को जान से

मारने के मकसद से उसके सिर पर किसी हथियार से हमला किया था। (Pune Crime)

इसमें गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण संगीता की मौत हो गई। उसका शव गन्ने और बाजरे के बांध के पास

फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी गणेश इंगले (Police Officer Ganesh Ingle)

ने घटनास्थल का दौरा कर जांच का निर्देश दिया। मामले की जांच टिलेकर कर रहे है।

महिला पुलिस से अनैतिक संबंध, दोस्तो को अर्धनग्न फोटो दिखाकर किया बदनाम, पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

ससून में डॉक्टर के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगने का मामला

ब्याज के पैसे के लिए तीन साहूकारों ने किया तगादा, युवक ने उठाया खतरनाक कदम

Pune Crime | गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुणे के विश्रांतवाडी DRDO संस्था में तेंदुआ दिखा?, परिसर में मची खलबली

 

 भवानी पेठ में पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला