अमेरिका में रह रही बहन संकट में होने का सोचकर उसने पैसे भेजे; साइबर ठग ने लगाया डेढ़ लाख का चूना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Cyber ​​Crime News | अमेरिका में रहने वाली बहन का व्हाट्सअप मैसेज आया. उसने आर्थिक तंगी की बात कही. लेकिन उसने पहले पैसे देने से इंकार कर दिया. इसे लेकर बहन नाराज हो गई. बहन अपनी परेशानी बता नहीं सकती है, यह समझकर भाई ने पैसे भेजे. लेकिन वास्तविकता में साइबर ठग ने व्हाट्सअप डिस्प्ले पर पीड़ित के बहन का फोटो लगाकर प्रोफाइल तैयार कर उसके भाई को डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. (Pune Cyber ​​Crime News)

 

इस मामले में डेक्कन परिसर में रहने वाले एक 47 वर्षीय नागरिक ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 28 अप्रैल से 1 मई 2023 के दौरान ऑनलाइन हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व्यवसायी है. उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वह अमेरिका में रहती है. बहन के व्हाट्सअप डिस्प्ले प्रोफाइल से शिकायतकर्ता को एक मैसेज आया. इसमें लिखा था कि उसे पैसों की जरुरत है. किसी तरह से पैसे चाहिए. इसके अलावा उसने कुछ नहीं लिखा था. शिकायतकर्ता ने शुरुआत में इसका कोई जवाब नहीं दिया.
उसने वजह पूछकर इतने पैसे भेजने में असमर्थता जताई. इस पर बहन का मैसेज आया कि पैसे
नहीं भेजने है तो मत भेजो. इस पर भाई को लगा कि उसकी बहन नाराज हो गई है.

उसे लगा कि बहन सच में मुश्किल में है और वह कारण नहीं बता सकती है.
इसके बाद आखिरकार उसने गूगल पे के जरिए मैसेज के नंबर पर डेढ़ लाख रुपए भेज दिए.
इसके बाद उसने बहन से संपर्क किया. इस पर बहन ने कहा कि उसने कभी पैसे नहीं मांगे और
यह नंबर भी उसका नहीं है. इसके बाद उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है.
इसके बाद उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संदीपान पवार मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Cyber ​​Crime News | He sent the money thinking that his sister in America was in trouble; One and a half lakhs stolen by cyber thieves

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे क्राइम न्यूज : विमाननगर पुलिस स्टेशन – व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर

You might also like
Leave a comment