Pune Loni Kalbhor Crime | दुकान के कामगार ने सवा करोड़ का गबन किया, कुंजीरवाडी परिसर की घटना

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Loni Kalbhor Crime | कृषि प्रोडक्ट की दुकान में काम करने वाले एक कामगार ने एक करोड़ 29 लाख रुपए का पेमेंट अपनी पत्नी के नाम के बैंक एकाउंट में जमा किया. साथ ही इसका गबन कर लिया (Embezzlement Case). इस मामले में कामगार के खिलाफ लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) में केस दर्ज किया गया है. यह घटना अक्टूबर 2023 से पूर्व बार बार हुई.

इस मामले में संदीप सुखराज धुमाल (उम्र-54, नि. कुंजीरवाडी) ने मंगलवार 19 मार्च को लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर विकास रामराव धोंगते (उम्र-42, नि. कुंजीरवाडी, ता. हवेली) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की कुंजीरवाडी में श्रीनाथ कृषि भंडार नामक दुकान है. वहां आरोपी विकास काम करता था. विकास ने ग्राहकों से दुकान की कृषि उपयोगी बीज बेची. ग्र्राहकों को बेचे गए माल का 1 करोड़ 29 लाख 10 हजार 440 रुपए से अधिक रकम दुकान के बैंक जमा नहीं किया.

आरोपी ने ग्राहकों से ली गई कैश रकम पत्नी व नर्सरी के नाम पर खोले गए बैंक एकाउंट में जमा किया. उसने पैसों का गबन कर शिकायतकर्ता का काम छोड़कर फरार हो गया. ठगी होने का पता चलने पर शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक घोडके कर रहे है.

Pune Shivaji Nagar Crime | पता पूछने के बहाने युवती के साथ अश्लील हरकत, पुणे के ज्ञानेश्वर पादुका चौक की घटना

Leopard Attack In Pune | पुणे: जुन्नर तहसील स्थित पिंपलवंडी गांव में तेंदुए के हमले में बाल-बाल बचा युवक

You might also like
Leave a comment