Pune News | ‘जरिया’ संस्था की तरफ से निधीसंकलन का आयोजन वादक अमन और अयान अली खान बंगश जी का सरोद वादन; दिपक भानुसे द्वारा बासुरी वादन
पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | सामाजिक निधीसंकलन हेतु, वादक अमन और अयान अली खान बंगश जी सरोद वादन और दिपक भानुसे जी बासुरी वादन पेश करेंगे. इस समाहरोह से मिलनेवाला निधि शिक्षा, पोषक आहार, मेडिकल सेवाए, कौशल्यविकास कार्यक्रम जैसे क्षेत्रो में कई गतिविधियां संचालित होंगी. यह कार्यक्रम 26 फरवरी को शाम 6.30 से 9.30 के दरमियान अॅमनोरा टाऊन पार्क में संपन्न होगा. (Pune News)
जरूरतमंद व्यक्ति और दानशील व्यक्ति में स्थित दुवा याने -‘जरिया’! ऐसा कहते है की , ‘एक हात से किए हुए दान की भनक,दूजे हात को नहीं लगनी चाहिए…’ इसी कहावत को अपना मर्म समझकर ‘जरिया’ संस्था अपना काम कर रही ही है। समाज में स्थित प्रतिकूल आर्थिक स्थिति से गुजरनेवाले बांधव, ऑटिस्टिक बच्चे, एचआयव्ही पीड़ित लोग, टाईप 1 डाईबेटिक पेशंट्स जैसे कई लोगोंके लिए काम करनेवाले एनजीओ ‘जरिया’ ने निधिसंकलन समारोह का आयोजन किया है..!! (Pune News)
जरिया संस्था कुंती पवार, अपेक्षा शाह और रिचा भन्साळी-अगरवाल यह तीन सहेलियों ने मिल के कोव्हिड काल में,
याने 2019 में शुरू की। निधीसंकलनाके इस कार्यक्रम से ‘जरिया’ संस्था स्त्रीभ्रूणहत्या रोको,
एचआयव्ही पीडितोंको मदत, छोटे बच्चों की टाईप 1 डायबिटीस,
मानसिकस्वास्थ्य और ऑटिस्टिक मरीजोंके लिए काम करने वाली है.
Web Title :- Pune News | Amaan and Ayaan Ali Khan Bangash to perform for Zariya
Maharashtra Police | लगातार 63 किलोमीटर स्केटिंग कर पुलिस कांस्टेबल विनोद अहिरे ने बनाया रिकॉर्ड