Pune Crime News | ट्रेलर ट्रक की टक्कर में युवक की मौत, नगर – पुणे रोड की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – काम पर जा रहे युवक की बाइक को तेज गति से आए बड़े ट्रेलर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें गंभीर रुप से जख्मी होने से युवक की मौत हो गई. इस मामले में ट्रेलर ट्रक चालक के खिलाफ लोणीकंद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह हादसा मंगलवार 12 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे नगर-पुणे रोड के परफेक्ट वजन काटा के पास हुई.
मृत युवक का नाम स्वप्निल कांतिलाल सोनवणे (उम्र-26) है. इस मामले में गणेश लक्ष्मण आरे (नि. विठ्ठलवाडी, वाघोली, ता. हवेली) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमएच 14 9599 के चालक पर आईपीसी की धारा 304अ, 279, 337, 338, 427 के साथ मोटर वाहन कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक स्वप्निल सोनवणे शिकायतकर्ता गणेश आरे के पास काम करता था. मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे स्वप्निल अपनी बाइक से वाघोली बकोरी फाटा स्थित ऑफिस में काम के लिए जा रहा था.
इसी दौरान पीछे से एक ट्रेलर ट्रक तेज गति से आई. ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर शिकायतकर्ता कामगार की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें गंभीर रुप से जख्मी होने से सोनवणे की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक को भी नुकसान पहुंचा है. लोणीकंद पुलिस मामले की जांच कर रही है.