Pune Crime News | खडकी एम्युनिशन फैक्टरी परिसर से चंदन के पेड़ की चोरी, दो लोग गिरफ्तार
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – 13 दिसंबर पुणे में पिछले कुछ दिनों से चंदन चोरी की घटना बढ़ गई है. चंदन के कई पेड़ों की चोरी हुई है. इनमें से अधिकांश पेड़ महत्वपूर्ण संस्थाओं, कंपनियों के परिसर में थे. इन घटनाओं के बाद इन परिसरों की सुरक्षा का सवाल खड़ा हो गया है. खड़की एम्युनिशन फैक्टरी परिसर के मुला हाऊस में सिक्योरिटी गार्ड को आरी का डर दिखाकर चंदन के पेड़ चोरी किए गए है. इस मामले में खड़की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में अनिल भगवान भागवत (नि. निम्हन आली, पाषाण, पुणे) ने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अशोक भीमाजी गांगड, राजेंद्र रामदास डोके ( दोनों नि. मु.पो. आंबेगवान, ता. जुन्नर) को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके अन्य पहचान के साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना मंगलवार 12 दिसंबर की सुबह पांच बजे मुला हाउस में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एम्युनिशन फैक्टरी परिसर के मुला हाउस में सिक्योरिटी गार्ड है. मंगलवार की सुबह आरोपियों ने अपने हाथ की आरी का डर दिखाया. इसके बाद उनकी जेब से 450 रुपए जबरन निकाल लिए. जबकि अन्य दो आरोपियों ने वहां के चंदन के पेड़ को काटकर साथ लेते गए.
इसे लेकर भागवत ने खड़की पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जांच टीम ने आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैभव मकदूम कर रहे है.