Pune Pimpri Chinchwad Crime News |पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : मावल के बाबाराजे देशमुख 70 लाख की रंगदारी मामले में गिरफ्तार

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाला मावल का प्रशांत उर्फ बाबाराजे गणपतराव देशमुख (33, नि. मु.पो. बेबडओवल, ता. मावल, जि. पुणे) को शिरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबाराजे देशमुख के खिलाफ 70 लाख रूपए की रंगदारी मांग कर 5 लाख रुपए की रंगदारी लेने के मामले में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में वडगांव बुद्रुक के एक 48 वर्षीय सिविल इंजीनियर ने शिरगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बाबाराजे देशमुख के खिलाफ धारा 406,420, 386, 387 के तहत केस दर्ज किया है. यह घटना वर्ष 2013 से नवंबर 2020 दौरान समय समय पर मावल तालुका के बेबडओवल के गेट नंबर 196 में हुई.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, बाबाराजे देशमुख की गट नंबर 196 में मौजे बेबडओवल (ता. मावल) की 5 एकड़ प्रॉपर्टी वन विभाग में शामिल है. उस प्रॉपर्टी की प्लॉटिंग नहीं होने की जानकारी देशमुख को है. इसके बावजूद इस प्रॉपर्टी का 25 गुंठा जमीन शिकायत सिविल इंजीनियर को बेच दिया. इसके बदले 25 लाख रुपए लिए. इस जमीन को शिकायतकर्ता के नाम पर डॉक्यूमेट्स तैयार करके नहीं दिया और लिए गए 25 लाख रुपए शिकायतकर्ता को वापस नहीं कर ठगी की.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

उसने इस जमीन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए और 70 लाख रुपए की देने की मांग करते हुए रंगदारी मांगी.
पैसे नहीं देने या पुलिस से शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को
जान से मारने की धमकी दी और 5 लाख रुपए की रंगदारी वसूल की.
शिरगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाबाराजे देशमुख
को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर कांबले कर रहे है.

 

Web Title : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Babaraj Deshmukh from Maval arrested in connection with extortion of 70 lakh

You might also like
Leave a comment