पुणे पिंपरी-चिंचवड क्राइम न्यूज : हिंजवडी पुलिस स्टेशन – रिटायर्ड विंग कमांडर के वाहन ड्राइवर द्वारा 40 लाख की ठगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | अकेले रहने वाले रिटायर्ड विंग कमांडर के मन में विश्वास पैदा कर उनके वाहन ड्राइवर ने एटीएम कार्ड और चेक पर सिग्नेचर लेकर 39 लाख 87 हजार रुपए बैंक से निकालकर चूना लगाया है. वह उनकी कार, गहने, पत्नी के गहने, मूल डेथ सर्टिफिकेट के लॉकर की चाबी लेकर फरार होने की जानकारी सामने आई है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में करण भाऊसाहेब पाटील (उम्र २६, नि. शांतीबन सोसायटी, नर्‍हे) के खिलाफ हिंजवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 1 जुलाई 2017 से 28 अप्रैल 2023 के दौरान हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता रिटायर्ड विंग कमांडर अरुणकुमार पाज शिंदेनगर में अकेले रहते है. उन्हें अकेले रहना पसंद था. उनके पास अगस्त 2017 से करण पाटिल ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता था. उसने विश्वास पैदा किया था इसलिए वह सारे आर्थिक लेनदेन देखता था. शिकायतकर्ता के पिता ने उसे एटीएम और चेक बुक दे रखा था. पाल ने अपना डेथ सर्टिफिकेट बनवाया था. उसे संभालने के लिए उन्होंने सुधीर मारकी को केयर टेकर रखा था. पाल बाथरुम में गिरने की वजह से गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. उनके सिर में चोट लगी थी. इसके बावजूद शिकायतकर्ता को बताया जाता था कि वे सो रहे है, बाथरुम गए है. पिता की तबीयत खराब होने का पता चलने पर आखिर में उन्होंने पिता को चिंचवड के आदित्य बिर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां 25 अप्रैल 2023 को उनका निधन हो गया.

 

इसके बाद 28 अप्रैल को करण पाटिल ने शिकायतकर्ता का 6 लाख रुपए देते हुए कहा कि आपके पिता ने आपको देने के लिए कहा था. वजह पूछने पर वह बिना वजह बताए वहां से चला गया.
इसके बाद शिकायतकर्ता ने पिता के तीन बैंक एकाउंट की जांच की तो पता चला कि करण पाटिल ने
समय समय पर चेक और एटीएम से बड़ी बड़ी रकम निकाली है.
उसने पिछले 6 वर्षों में 39 लाख 87 हजार 984 रुपए का गबन किया था.
पिता की हुंडई कार, मां-पिता के सोने के गहने व पिता द्वारा बनाए गए फ्लैट के कागजात,
मूल डेथ सर्टिफिकेट, लॉकर की चाबी गायब मिला. हिंजवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Hinjewadi Police Station – Retired Wing Commander cheated of
40 lakhs by the driver

 

 

इसे भी पढ़ें

 

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी

सहेली ने सहेली को लगाया 69 लाख का चूना ! चाचा पुलिस वाले होने की बात कहकर धमकाया, पुलिस कर्मचारी सहित 6 लोगों पर ठगी का केस दर्ज

You might also like
Leave a comment