Pune Pimpri Chinchwad Crime | IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले तीन पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार; आरोपियों में बड़े राजनीतिक नेता के बेटे के शामिल होने की चर्चा

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –  Pune Pimpri Chinchwad Crime | फिलहाल आईपीएल टी 20 टूर्नामेंट चल रहा है. इन मैचों पर सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बुधवार 12 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग के बीच मैच हुआ. इस मैच पर सट्टा लगाने वाले एक को पिंपरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में शामिल दो लोग फरार है जिन्‍हें पुलिस ढूंढ रही है. फरार आरोपियों में पिंपरी चिंचवड में एक बड़े राजनीतिक नेता के बेटे के शामिल होने की चर्चा है. यह कार्रवाई पिंपरी मार्केट परिसर में बुधवार को की गई. (Pune Pimpri Chinchwad Crime)

 

इस मामले में पुलिस ने रोशन जितेंद्र मायारामानी (उम्र-27 नि. कान्हा विहार बिल्डिंग, साई चौक, पिंपरी) को गिरफ्तार किया है. जबकि सनी सुखेजा (उम्र-35 नि. पिंपरी) और आशु आसवानी (उम्र-35 नि. पिंपरी) दोनों फरार है. आरोपियों के खिलाफ पिंपरी पुलिस स्‍टेशन में महाराष्‍ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून, इंडियन टेलीग्राफ एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिसकर्मी विकास जर्नादन रेड्डी ने शिकायत दर्ज कराई है.

 

राजस्‍थान रॉयल वर्सेस चेन्‍नई सुपर किंग के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में बेटिंग लिए जाने की जानकारी पुलिस कांस्‍टेबल रेड्डी को मिली. इसके अनुसार पुलिस ने पिंपरी मार्केट परिसर में बेटिंग लेने वालों को ढूंढ रही थी. इसी दौरान आरोपी रोशन मायारामानी को कस्‍टडी में लिया गया. उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर चल रहे क्रिकेट मैच के दौरान ग्राहकों को फोन कर उनके फोन के ऐप क्रिकेट माझा 11 पर बेटिंग का भाव ग्राहकों को बताता था.

इसके बाद ग्राहकों द्वारा बेटिंग लगाए जाने के बाद उसे आगे अपने मालिक सनी सुखेजा और आशु आसवानी को बताता था. सनी सुखेजा और आशु आसवानी दोनों ग्राहकों की रकम से बेटिंग लगाने की जानकारी आरोपी ने दी. इसके अनुसार पुलिस ने सुखेजा और आसवानी के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी फरार हो गए और पुलिस उन्‍हें ढूंढ रही है. आरोपियों में पिंपरी चिंचवड शहर के एक बड़े राजनीतिक दल के बड़े नेता बेटा होने की चर्चा हो रही है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सावर्डे कर रहे है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime)

 

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, पुलिस सह आयुक्त मनोज कुमार लोहिया,
अपर पुलिस आयुक्त संजय शिंदे, जोन 1 के पुलिस उपायुक्त विवेक पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त प्रेरणा कट्टे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर आवताडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) भोजराज मिसाल
के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सावर्डे, पुलिस कांस्‍टेबल भांडवलकर, बारशिंगे, हांडे,
करपे, बागसिराज, भारती, महाडिक, शेख, जानराव, रेड्डी की टीम ने की.

 

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime | three booked for betting on ipl cricket match one arrested
there is talk that the accused include the son of a big political leader

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment