Pune Pimpri Crime | साईरंग डेवलपर्स के के. आर. मलिक सहित उसके बेटे पर और एक ठगी का केस दर्ज

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | चेक बाउंस होने के मामले में साईरंग डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रा. लि. के मालिक के आर मलिक और उनके बेटे शाहरुख मलिक के खिलाफ कुछ दिनों पूर्व ठगी का केस दर्ज किया गया था. इसके बाद तीन करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में और एक केस हिंजवडी पुलिस स्टेशन में रविवार 18 सितंबर को दर्ज किया गया है. (Pune Pimpri Crime)

 

इस मामले में तेजस सैमनस गायकवाड (36, सिम्बायोसिस कॉलेज के पास, किवले) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में साईरंग डेवलपर्स के मालिक के आर मलिक, शाहरुख मलिक और नंदिनी कोंढालकर के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ प्लॉट खरीदने वाले अन्य ग्राहकों से पैसे लिए थे. लेकिन प्लॉट नाम पर नहीं किया और पैसे भी वापस नहीं करते हुए 3 करोड़ 6 लाख 743 रुपए की ठगी की. यह घटना वर्ष 2012 से 2021 की अवधि में साईरंग डेवलपर्स हिंजवडी और परिसर में हुई. मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर देशमुख कर रहे है. (Pune Pimpri Crime)

इस बीच शांताराम दत्तात्रय कुदले (61,गणेश नगर, नेरे, ता. मुलशी) ने आर के
मलिक सहित उसके बेटे के खिलाफ हिंजवडी पुलिस स्टेशन में रविवार 10 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई.
शिकायतकर्ता ने कुदले के नेरे दत्तवाडी के 1 हेक्टेयर 20 आर जमीन साईरंग डेवलपर्स के
मालिक के आर मलिक व उसके बेटे मोहम्मद से खरीदी थी.
इसके बदले शिकायतकर्ता को 1 करोड़ 60 लाख रुपए आरोपियों ने दिए.
शेष 3 करोड़ 10 रुपए का चेक शिकायतकर्ता को दिया. शिकायतकर्ता ने बैंक में चेक जमा किया तो वह बाउंस हो गया.

 

Web Title :- Pune Pimpri Crime | Another fraud case filed against Sairang Developers’ K.R. Malik along with his son

 

इसे भी पढ़ें

 

Police Personnel Suspended | तमाशा में नाचने वाले सहायक पुलिस फौजदार (ASI) निलंबित, दूसरा रडार पर

Rajesh Shah |  भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह

Pune Crime | फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 8 दिन से था लापता, लोणी कालभोर परिसर की घटना

You might also like
Leave a comment