Pune Pimpri Crime | महिला के हाथ पर हमला कर पर्स छीनने वाले युवक को नागरिकों ने पकड़ा, चिखली पुलिस स्टेशन में FIR

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Crime | पति के साथ सड़क से पैदल जा रही महिला का पर्स बाइक से आए दो अज्ञात लोगो ने छीनने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी को नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना शनिवार 3 सितंबर की रात 7.40 में चिंचवड के विठ्ठल मंदिर के पास हुई। रविवार 4 सितंबर को महिला ने चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। (Pune Pimpri Crime)
इस मामले में पुलिस ने अक्षय परमेश्वर लवटे (22 नि. दत्त सोसायटी, चिखली),
सुनील मधुकर अर्जुन (25 नि. म्हेत्रे वस्ती, चिखली) के खिलाफ धारा
394,34 के तहत केस दर्ज किया है।
अक्षय लवटे को नागरिकों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। (Pune Pimpri Crime)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पति के दोस्त के
घर सत्यनारायण पूजा में शामिल होने पैदल जा रही थी।
इसी दौरान बाइक से दो लोग आए।
बाइक में पीछे बैठे अक्षय लवटे ने शिकायतकर्ता का पर्स छीनने का प्रयास किया।
लेकिन शिकायतकर्ता अपना पर्स पकड़े रखी।
इस पर आरोपी ने धारदार हथियार से हाथ पर हमला कर पर्स छीन लिया जिसमें 7 हजार रूपए थे।
आरोपी ने कुछ दुर जाने के बाद बाइक रोकी। लवटे पर्स सुनील अर्जुन को देकर भागने लगा।
इस दौरान नागरिकों ने उसका पीछा कर पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर गुमाने कर रहे है।
Web Title :- Pune Pimpri Crime | Citizens caught a young man who stabbed a woman’s hand and stole her purse; FIR at Chikhli Police Station
PI Swati Desai Passed Away | सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई का निधन
Pune Crime | सेल्स मैनेजर ने लगाया पौने 2 करोड़ का चूना, फर्जी कर्ज मामले में की ठगी, खड़की में FIR