Pune Pimpri Murder Case | उद्धव ठाकरे गुट के विभागप्रमुख के बेटे की पत्थर से वार कर हत्या; पिंपरी चिचंवड़ में मची खलबली
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Murder Case | शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट Shivsena (UBT) के विभाग प्रमुख विजय थोरी के 23 वर्षीय बेटे की मंगलवार की देर रात पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना देहुरोड परिसर में हुई। इस से एक ही खलबली मच गई है। पूर्व रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका पुलिस ने जताई है। (Pimpri Dehu Road Crime)
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के विभागप्रमुख विजय थोरी के बेटे विशाल विजय थोरी (Vishal Vijay Thori) की हत्या कर दी गई है। मंगलवार की रात करीब 1 बजे विकासनगर किवले परिसर में श्री साईं दर्शन कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी के पास चार से पांच अज्ञात हत्यारों ने विशाल पर पत्थर और लाठियों से वार किए और वहां से भाग गए। (Dehu Road Police Station)
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और विशाल का शव पोस्टमार्टम हेतु यशवंतराव चव्हाण अस्पताल भेज दिया गया। घटना को लेकर देहुरोड पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। (Pune Crime News)