Pune PMC News | मनपा की सेवा सुविधा अब व्हाट्सअप चैट पर शुरू; पहले चरण में प्रॉपर्टी टैक्स की सेवा प्रारंभ

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC News |  मैसेज भेजने के लिए सबसे लोकप्रिय मोबाइल के व्हाट्सएप का मनपा ने शहरी सुविधा के लिए इस्तेमाल करने की शुरुआत की है. सेवा गारंटी कानून के अनुसार दी जाने वाली सेवा पुणेकरों को 24 घंटे और वर्ष में 365 दिन दुनिया में कहीं भी मिल सके इसके लिए मोबाइल नंबर 8888251001 के व्हाट्सएप चैट की सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में व्हाट्सअप पर इस नंबर पर केवल यह अक्षर टाइप करने के बाद प्रॉपर्टीधारकों को प्रॉपर्टी टैक्स के रसीद से लेकर बकाया, एनओसी तक मिल जाएगा. साथ ही इस लिंक के जरिये सुरक्षित रुप से प्रॉपर्टी टैक्स भरा जा सकेगा. ऐसी सुविधा देने वाली देश की पहली मनपा होने का दावा अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र बिनवडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है. (Pune PMC News)

 

बिनवडे ने बताया कि मनपा की तरफ से नागरिकों को विभिन्न सुविधाएं दी जाती है. लेकिन टेक्नोलॉजी विकसित करने से पूर्व नागरिकों को हर काम के लिए मनपा के कार्यालय में जाना पड़ता था. ई गर्वेंस शुरू होने के बाद मनपा ने विभिन्न सेवा ऑनलाइन शुरू की है. तकनीक के विकास के अगले चरण में लगभग हर व्यक्ति इस्तेमाल कर रहे मोबाइल के व्हाट्सअप का उपयोग कर अधिक तेज गति से और दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठक संबंधित सेवा, सुविधा एक क्लिक पर प्राप्त कर सकते है. (Pune PMC News)

इसके लिए मनपा ने व्हाट्सअप ऐप से 8888251001 विशेष नंबर लिया है. नागरिकों द्वारा अपने मोबाइल पर यह नंबर सेव करने के बाद केवन यह टाइप करने के बाद आगे की बातचीत शुरू होगी. इस व्हाट्सअप बॉटल के जरिये नागरिकों को पहले चरण में प्रॉपर्टी नंबर टाइप करने के बाद टैक्स देय रकम, टैक्स भरने वाली रकम, टैक्स का रसीद, बकाया नहीं होने का एनओसी मिल सकेगा. प्रॉपर्टी टैक्स की रकम ऑनलाइन भरने के लिए लिंक मिलेगा. प्रॉपर्टी क्रमांक (प्रॉपर्टी आईडी) मोबाइल नंबर और इमेल आईडी भी लिंक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही संभावित प्रॉपर्टी टैक्स और नये प्रॉपर्टी अथवा अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन के लिए स्व मूल्यांकन की सुविधा इस व्हाट्सअप चैट के जरिए मिलेगा.

अगले चरण में पानी टैक्स, जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट, पालतू प्राणियों का रजिस्ट्रेशन,
कंस्ट्रक्शन प्रस्ताव सर्टिफिकेट जैसे दैनिक जरुरत के साथ शिकायत दर्ज कराने
की सुविधा इसी व्हाट्सअप चैट पर उपलब्ध कराई गई है.
इस व्हाट्सअप बॉटल की वजह से नागरिकों को समय और पैसों की बचत होगी
और दिक्कतें कम कर पेपरलेस काम करने की दिशा में बड़ा उपयोग होगा.
यह दावा बिनवडे ने किया है. इस मौके पर मनपा के सूचना तकनीक विभाग के प्रमुख उपायुक्त प्रतिभा पाटिल,
राहुल जगताप, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सहायक आयुक्त स्मिता तांबे धुमाल उपस्थित थे.

Web Title :- Pune PMC News | Municipal services-facilities are now available on ‘Whats App Chatbot’; Commencement of First Phase Income Tax Service

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Water Supply | पुणे के इन भागों में रविवार को वॉटर सप्लाई बंद रहेगी

 

Parbhani MNS | शोकिंग! परभणी में मनसे शहराध्यक्ष पर हमला कर हत्या, शहर में मची खलबली

 

PI Swati Desai Passed Away | सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई का निधन

You might also like
Leave a comment