Pune Police Crime Branch News | पुणे : क्राइम ब्रांच ने गढ़चिरोली से पुणे गांजा बेचने आए युवक को गिरफ्तार किया; 7.25 लाख का गांजा जब्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | गढ़चिरोली से पुणे में गांजा बेचने आए एक को पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल– 1 और एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1 ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 36 किलो 360 ग्राम वजन का 7 लाख 27 हजार 200 रूपए का गांजा जब्त किया गया है. (Pune Police Crime Branch News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज सलियार मडावी (23, नि. शिवगोरक्ष विला, आंबेगांव-बुद्रुक, पुणे. मूल नि. मुपो. मसेली, ता. कोर्ची, जि. गढ़चिरोली) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार रविवार 18 जून को एंटी नारकोटिक्स सेल-1 और एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक द्वारा बड़ी मात्रा में गांजा बिक्री किए जाने की जानकारी पुलिस कांस्टेबल विजय कांबले को मिली.
इसके आधार पर पुलिस टीम ने पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी कॉलेज आंबेगांव के विपरित दिशा में जाल बिछाया. पुलिस को वहां पंकज मडावी दो अलग अलग बैग में बड़ी मात्रा में गांजा रखकर बेचता नजर आया. पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया और उसके पास के 7 लाख 27 हजार 200 रूपए कीमत का 36 किलो 360 ग्राम वजन का गांजा जब्त कर लिया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए उसे भा.वि. पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड, पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे,
सहायक पुलिस निरीक्षक शैलजा जानकर, पुलिस उपनिरीक्षक विकास जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक यशवंत ओंबासे, पुलिस कांस्टेबल विजय कांबले,
रवींद्र फुलपगारे, दुर्योधन गुरव, सुजीत वाडेकर, पांडुरंग पवार, प्रवीण उत्तेकर और राजेंद्र लांडगे की टीम ने की.
Web Title :- Pune Police Crime Branch News | Anti Narcotics Cell & Anti Extortion Cell Seized Ganja In
Bharti Vidyapeeth Police Station Area
- Pune Crime News | 26 वर्षीय युवती का शव राजगढ़ किले के बेस पर मिलने से मची खलबली
- Kolhapur Police Raid On Gambling Den | जुआ अड्डा पर पुलिस का छापा पड़ने पर 2
युवकों ने इमारत से छलांग लगाई; एक की मौके पर ही मौत - Pune Crime News | वारजे में कोयता गैंग की दहशत; सुबह के वक्त कोयता से 7 वाहनों में तोड़फोड़