Pune Police News | एवरेस्ट वीर पुलिसकर्मी स्वप्निल गरड के पार्थिव शरीर का मुंढवा के श्मशान भूमि में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Video)

Pune Police News | Everest Police officer Swapnil Gard cremated with state honors at the cemetery in Mundhwa

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police News | पुणे शहर पुलिस विभाग के आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल स्वप्निल गरड के पार्थिव शरीर का रविवार की सुबह मुंढवा के स्मशान भूमि में सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर पुणे पुलिस की तरफ से उन्हें सलामी दी गई. आसमान की ऊंचाई को छूने वाली दुनिया की सबसे ऊंची माऊंट एवरेस्ट पर फतह करने के बाद स्वप्निल गरड का निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को आज पुणे लाने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.(Pune Police News)

 

 

मुंढवा के श्मशान भूमि में इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने स्वप्निल गरड को सलामी देते हुए श्रध्दांजलि दी.(Pune Police News)

 

 

माऊंट एवरेस्ट पर फतह करने के बाद स्वप्निल गरड का ब्रेन डेड हो गया था. उनका काठमांडू के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था. आईसीयू में उनका उपचार शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद पुणे पुलिस की एक टीम काठमांडू भी गई थी. लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार उनका 7 जून 2023 को निधन हो गया.

स्वप्निल गरड का पार्थिव शरीर आज पुणे के मुंढवा में लाया गया था.
गरड के पार्थिव शरीर को सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
गरड के निधन से उनके दोस्त, परिवार सहित पुलिस विभाग में शोक पसर गया है.

 

Web Title :  Pune Police News | Everest Police officer Swapnil Gard cremated with state honors at the cemetery in Mundhwa