पुणे जिले में बारिश से हाहाकार, इंदापुर में 40 लोगों को बचाया गया, बारामती में घरों में पानी घुसा

0

पुणे : पुलीसनाम ऑनलाईन  – राज्य में वापसी बारिश ने लगभग तबाही मचा दी है। पुणे शहर और जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। बुधवार की रात भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। खड़कवासला डैम से मुठा नदी में पानी छोड़ने की शुरुआत की गई है। इस वजह से नदी किनारे के गांवों को खतरे की चेतावनी दी गई है।

जिले के नीमगांव केतकी गांव में बाढ़ आने से 55 लोग फंस गए थे, इनमें से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिल गई है। अभी भी 15 लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए है। इंदापुर के पास दो टू-व्हीलर सवार को बचाने में सफलता मिली है। यह जानकारी उपविभागीय अधिकारी ने दी है। सोलापुर में उजनी डैम से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने की शुरुआत की गई है।
पुणे-सोलापुर हाईवे के भिगवण, डालज, पलसदेव और इंदापुर में उजनी डैम का पानी आ जाने की वजह से ट्रैफिक बंद कर दिया गया था। सोलापुर की तरफ जाने वाली वाहनों को लोणी कालभोर में रोक कर रखा गया था। उजनी डैम से करीब दो लाख बीस हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पलसदेव से लोणी देवकर के बीच के ओढ़ा में भारी बाढ़ आ जाने की वजह से कुछ समय के लिए सड़क बंद कर दी गई थी। यहां ट्रैफिक भी बंद कर दी गई थी। भिगवण के पास भादलवाड़ी में सड़क पर करीब साढ़े तीन फ़ीट तक पानी बह रहा था । इसकी वजह से भारी जाम लग गया था। देर रात पानी कम होने के बाद चरणों में ट्रैफिक शुरू किया गया।

बारामती और इंदापुर तालुका में बुधवार को दिन भर हुई बारिश के कारण भारी बाढ़ का कहर देखने को मिला। कई सड़क, पुल पानी के नीचे चले गए। घरों में पानी घुस गया। इसकी वजह से पुणे सोलापुर हाईवे की ट्रैफिक ठप हो गई थी। पुणे के इंदापुर तालुका में कई जगहों पर पानी जमा हो गया । पानी में बहकर जा रहे लोगों को जेसीबी की मदद से बचाया गया। बारामती में कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया। इससे लोगों के होश उड़ गए। साथ ही पुणे शहर के फेमस श्रीमंत दगडू शेठ हलवाई गणपति मंदिर की सड़क नदी में तब्दील हो गई थी। यहां भारी मात्रा में पानी बह रही थी।

You might also like
Leave a comment