Rajasthani Pravasi Samaj | रेल मंत्री से मिले सांसद चौधरी, राजस्थानी प्रवासी समाज की रखी बहुप्रतीक्षित मांग जोधपुर-पूना साप्ताहिक ट्रेन को जल्द प्रतिदिन करने हेतु पुनः किया आग्रह

0

नई दिल्ली/जोधपुर/पाली – Rajasthani Pravasi Samaj | सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान संपूर्ण प्रवासी राजस्थानी प्रवासी समाज का प्रतिनिधिमण्डल भी साथ रहा। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष जोधपुर-पूना (11089/90) साप्ताहिक अप-डाउन को प्रतिदिन की करवाने की मांग रखते हुए प्रवासी राजस्थानी समाज की आवागमन में आ रही समस्याओं की जानकारी दी। (Rajasthani Pravasi Samaj)

 

सांसद चौधरी ने मंत्री वैष्णव को बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के पाली जिले के अलावा जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर आदि क्षेत्रों के लाखों प्रवासियों की जोधपुर-पूना (11089/90) साप्ताहिक टेªन को प्रतिदिन करने की मांग उनसे लगातार रूप से की जारी रही है। राजस्थानी प्रवासी समाज का देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान होने के साथ ही सामाजिक सरोकार कार्यों में उनकी प्रमुख भूमिका रहती है। 2014 के अपने प्रथम सांसद कार्यकाल के आरंभ से ही उन्होंने इस मांग को तत्कालीन केन्द्रीय रेलवे मंत्रीगणों से पत्राचार एवं व्यक्तिगत रूप से करते आए।

वहीं इस मांग को कई बार लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन पटल रख, मंत्रालय का ध्यान आकर्षित करवाया।
सांसद चौधरी ने कहा प्रतिनिधिमण्डल की मौजूदगी में रेल मंत्री को पुनः संज्ञान में
लाकर बताया कि पाली जिले सहित जोधपुर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर के विभिन्न जाति-समुदायों की
आबादी लगभग 10 लाख है, जो कि जीविका उपार्जन हेतु मुंबई महानगर सहित
विशेषतः पूना एवं अन्य आस-पास के क्षेत्रों में रहती है।

 

Web Title :- Rajasthani Pravasi Samaj | MP Chaudhary met the Railway Minister, the long awaited demand of Rajasthani Pravasi Samaj Re-requested to make Jodhpur-Pune weekly train daily soon     

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

You might also like
Leave a comment