Rape news | भाई ने बहन के लिए प्यार से घर भेजा खाना, डिलीवरी बॉय ने किया रेप
अनुगुल (Angul news ) : ऑनलाइन टीम – (Rape news) ओडिशा (Odisha) के अनुगुल जिले से एक 35 साल की महिला डॉक्टर (female doctor) के साथ रेप (Rape) का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि खाना देने आए ढाबे मालिक के बेटे ने उसे घर पर अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर मेडिकल क्वार्टर में अपने एक भाई के साथ रहती है. घटना के समय वो घर पर अकेले थी।
ओडिशा पुलिस (Odisha police) ने ढाबे मालिक के बेटे को गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है। आरोप है कि उसने 38 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ रेप (Rape) किया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब वह खाने का पार्सल पहुंचाने के लिए उसके घर आया था। ये खाने का ऑर्डर पीड़िता के भाई ने किया था और वह अक्सर इस ढाबे से खाना ऑर्डर करता था। ढाबे मालिक का बेटा ही खाने की डिलीवरी करने जाता है।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू की
पीड़िता का आरोप है कि सोमवार रात करीब 12 बजे छेंडीपदा इलाके के एक ढाबा मालिक का बेटा उसके सरकारी घर पर खाना देने गया था।
रात के समय महिला डॉक्टर घर पर अकेली थी और
उसे देखकर युवक कुछ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला डॉक्टर ने उसकी
इस हरकत पर विरोध किया पर वो नहीं माना।
फिर युवक महिला डॉक्टर को जबरन खींचकर कमरे में ले गया
और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
जब भाई जब घर लौटे तो उसने इस घटना के बारे में
उन्हें बताया फिर पुलिस (Police) में मामला दर्ज (Case registered) कराया।
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा कर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्से का माहौल है।
लोग आरोपी (Criminal) को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
Rohit Sharma News | रोहित शर्मा ने 5.25 करोड़ रुपए में बेची पुणे के पास का बंगला, इस शख्स ने ख़रीदा
Railway News | शुक्रवार को सबवे कार्य हेतु ब्लॉक की वजह से कुछ ट्रेन प्रभावित