RBI मार्केट में ला रहा है 100 रुपए क़ा नया नोट, जानिए क्या है ‘इसकी’ खासियत

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – भारत सरकार ने सन 2016 में नोटबन्दी की थी. इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नए नोट ज़ारी किए थे. लेकिन अब क़रीब पौने तीन सालों बाद पुनः RBI 100 रुपये का नया नोट मार्केट में ला रहा हैं, जिनमें पुराने नोट के मुकाबले कई नई खासियतें होंगी. जी हाँ, नया नोट वार्निश चढ़ा हुआ होगा औऱ यह मौजूदा नोट से दोगुना ज़्यादा टिकाऊ होगा.

दुनिया के कई देशों में वार्निश नोट का ही इस्तेमाल किया ज़ा रहा हैं, इसी तर्ज़ पर रिजर्व बैंक ने भी इसे देश में ज़ारी करने का फैसला लिया हैं.

क्या होंगी नए नोट की खासियत…

मौजूदा 100 रुपये के नोट जल्दी कट-फट जाते हैं औऱ खराब हो जाते है. इसी के चलते रिजर्व बैंक को हर साल लाखों करोड़ रुपये के गंदे या कटे-फटे नोट रीप्लेस करने पड़ते हैं. इन नोटों को ज्यादा संभालकर रखना पड़ता है,  ताकि ये जल्दी खराब ना हो. लेकिन अब वार्निश कोटिंग वाले नए नोट की उम्र लगभग 7 साल होगी. वही पुराने नोट की औसतन लाइफ करीब ढ़ाई से साढ़े तीन साल ही होती है.  RBI की पहले इन्हें ट्रायल के आधार पर जारी किए जाने की योजना है. नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा होने से यह पानी में भी जल्दी नही गलेगा. क्योंकि इस पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा, जिसका इस्तेमाल आमतौर लकड़ी या लोहे को पेंट करने के लिए होता है.

 RBI  को होगा फायदा… क्यो हो रहा है यह बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक क़ा कहना है कि मौजूदा के सौ रुपए की उम्र कम होने के कारण कम समय में ही इनका रिप्लेसमेंट करना पड़ता है. नतीजतन इन पर एक बड़ी राशि खर्च करनी पडती है. आपको बता दें कि 1 हजार नोट की प्रिंटिंग में करीब 1570 रुपए क़ा खर्च आता है. लेकिन बताया जा रहा है कि वार्निश नोट की छपाई में करीब 20 परसेंट ज्यादा खर्च आएगा. लेकिन इसकी उम्र बढ़ने से कम समय में की जाने वाली रिप्लेसमेन्ट की झंझट से छुटकारा मिल सकेगा.

You might also like
Leave a comment