Gokhale Institute In Pune | मतदान जनजागृति फलक पर ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘नोटा’ लिखा; पुणे के गोखले संस्था की घटना (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Gokhale Institute In Pune | फिलहाल लोकसभा चुनाव का वातावरण काफी गर्म होने लगा हे. इसी बीच पुणे के प्रतिष्ठित गोखले राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र संस्था में मतदान जनजागृति के लिए लगाए गए फलक पर ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘नोटा’ लिखने की घटना सामने आई है. (Gokhale Institute In Pune)

गोखले संस्था के अकादमिक ब्लाक इमारत में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एंड आर्ट क्लब की तरफ से वॉल ऑफ डेमोक्रेसी तैयार की गई है. इसमें सिग्नेचर के लिए फलक लगाए गए है. मतदाता जनजागृति उपक्रम का यह एक भाग है. इस फलक पर गोखले संस्था के साथ चुनाव आयोग, भारत सरकार, विद्यापीठ अनुदान आयोग जैसी संस्थाओं का बोधचिन्ह है. लेकिन इस फलक पर नोटा, इंकलाब जिंदाबाद लिखने की घटना आज सुबह सामने आई. यह किसने किया और क्यों किया इसे लेकर अभी तक खबर नहीं मिल पाई है. इस घटना की जानकारी चुनाव आयोग के फ्लाईंग स्क्वायड टीम ने संस्था में जाकर ली है.

फलक से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
के प्रदेश मंत्री अनिल ठोंबरे ने की है. साथ ही आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
इस मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा गोखले संस्था को प्रशासन की तरफ से दिया गया है.

Shirur Lok Sabha Election 2024 | शिरुर में भाजपा को झटका, अतुल देशमुख शरद पवार गुट में प्रवेश करेंगे !

Pune Police | गुंडा नीलेश घायवल को पुलिस ने फिर दिया झटका ; आखिर क्या हुआ ? (Video)

Punit Balan Group (PBG) | KKR के पूर्व आल राउंडर खिलाड़ी श्रीकांत मुंढे, अनिकेत पोरवाल कोल्हापुर टस्कर्स में शामिल, महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 के लिए बनाया मजबूत टीम

पुणे : शॉकिंग! विमाननगर भाग से अपहृत हुई युवती की दोस्त ने की फिरौती के लिए हत्या; नगर रोड के कामरगांव में शव को जलाकर गाड़ा (Video)

You might also like
Leave a comment