RBI का चौकाने वाला खुलासा! बढ़ रहे है एटीएम ठगी के मामले, आप भी आ सकते है गिरफ्त में, रखे ये सावधानी 

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – राजधानी दिल्ली से बड़ा एटीएम घोटाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 2018-19 में एटीएम के जरिये 179 से ज्यादा धोखाधड़ी लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई ।आरबीआई की माने तो एटीएम घोटाले के मामले में पुरे देश में दिल्ली स्थान दूसरे नंबर पर आता है ।  इन घटनाओ में 1 लाख रुपए या उससे अधिक रुपए का चुना लगाया गया. एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार इन घोटालों से दिल्ली के लोगों का करीब 2. 9 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है ।  लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जायंगे कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के लोगों का ज्यादा नुकसान हुआ है।  महाराष्ट्र में लोगों ने 4. 81 करोड़ रुपए गवाये है जबकि तमिलनाडु के लोगों को 3. 63 करोड़ का चुना लगा है।
पुलिस और साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स के अनुसार बदमाश अब एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिये विभिन्न तरीकों से लोगों के अकाउंट पर नज़र रख रहे है ।  सबसे ज्यादा ट्रिक एटीएम और पॉइंट ऑफ़ सेल ,मशीनों पर स्कीमर डिवाइस किया जा रहा है।
किसी भी तरह की ठगी पर तुरंत करे बैंक में शिकायत 
एटीएम या  ऑनलाइन पैसों की गड़बड़ी होने पर आपको तुरंत उसी बैंक में रिपोर्ट करनी चाहिए जिस बैंक में आपका अकाउंट है ।  जिस बैंक ने कार्ड जारी किया है नुकसान होने की स्थिति में वही भरपाई करेगा।
ठगी से बचने के लिए करे ये खास उपाय
* जब भी एटीएम कार्ड से पैसे निकालने जाये एटीएम मशीन में कैमरों की तलाश करें।
* जहां कार्ड स्वैप किया जाता है उस जगह को हिलाकर देखे। अगर वहां कैमरा लगा होगा तो खुद निकल जाएगा।
* लेनदेन की जानकारी के लिए अपने मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट सेवा ले।
* एटीएम से बाहर निकलने से पहले एक बार क्लियर बटन जरूर दबाये।
* लेनदेन की रसीद अपने पास रखे और इसे एटीएम के पास फेंककर नहीं जाये।
* नकदी निकालने के बाद एटीएम के पास खड़े होकर पैसा न गिने।
* पिन दर्ज करते समय एटीएम के पास खड़े रहे. हाथ से की-पैड को ढक ले।
* हमेशा अपना पिन कोड याद रखे ।   उसे लिखकर या साथ लेकर न चले।
* एटीएम पिन के लिए अपनी जन्म तिथि या गाड़ी के नम्बर का इस्तेमाल नहीं करे ।
You might also like
Leave a comment