1.36 लाख रिक्तियों के लिए 2.5 करोड़ आवेदन, रेलवे परेशान, टल गई परीक्षा

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – इस बार रेलवे में बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हुई है। आवेदनों की संख्या को देखते हुए अब रेलवे ने परीक्षा ही टाल दी है। रेलवे मंत्रालय की आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिक संख्या में आवेदन पत्रों के आ जाने और कोविड-19 (COVID-19) महामारी की वजह से रेलवे में भर्ती की प्रक्रिया में इतनी देरी हुई है। इस बार मंत्रालय को 1.36 लाख रिक्तियों के लिए लगभग 2.5 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय से जुड़े अधिकारी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में इतनी देरी होने की मुख्य वजह यही है। लेवल 1 की 1.3 लाख नौकरियों के लिए 1.15 करोड़ लोगों ने और एनटीपीसी (NTPC) की 35 हजार नौकरियों के लिए 1.26 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है।

दूसरी तरफ, परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। सभी जल्द से जल्द प्रक्रिया को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि रेलवे मंत्रालय ने परीक्षार्थियों को नौकरी की प्रक्रिया जल्द पूरी होने का आश्वासन देते हुए किसी भी तरह की गलत खबरों को मानने से मना किया है। रेलवे के मुताबिक, असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा से 50 हजार उम्मीदवारों को चुना जा चुका है। दूसरी ओर, 40 हजार उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं और 20 हजार उम्मीदवारों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। बचे हुए उम्मीदवारों को बैच में बुलाया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्क्रीनिंग और चयन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। जल्द ही संबंधइत परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इस विभाग के लिए जितनी भी रिक्तियां निकाली गई थीं, उन सभी के लिए चयन प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment