क्षेत्रीय कार्यालय की ‘समोसा पार्टी’ बंद करें

अधिकारियों की गैरमौजूदगी से नाराज नगरसेवक वाघेरे की मांग

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – क्षेत्रीय कार्यालय की बैठकों में क्षेत्रीय अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर सत्तादल भाजपा नगरसेवक खासे तौर पर नाराज हैं। नगरसेवक संदीप वाघेरे ने सवाल उठाया है कि अगर अधिकारी ही उपस्थित नहीं रहते हैं तो क्षेत्रीय कार्यालय समिति की बैठक क्या केवल समोसे खाने भर के लिए हैं? प्रभाग समिति की बैठक ‘समोसा पार्टी’ बनकर रह गई है, उसे बन्द कर दिया जाना चाहिए, यह उपरोधिक मांग भी उन्होंने की है।
बीते दिन पिंपरी चिंचवड मनपा के ‘ग’ प्रभाग की मासिक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें क्षेत्रीय अधिकारी स्मिता झगडे समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी गैरहाजिर थे। इसके लिए यशदा में प्रशिक्षण का कारण बताया गया। नतीजन यह बैठक स्थगित कर दी गई। अगर अधिकारियों का प्रशिक्षण पूर्वनियोजित था तो बैठक क्यों बुलाई गई? हम नगरसेवक क्या यहां समोसे खाने के लिए आते हैं? यह सवाल उठाते हुए नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मासिक बैठक के नाम पर ‘समोसा पार्टी’ तत्काल बन्द करने की मांग की है। इससे हम सबका समय भी बचेगा और चाय-नाश्ते पर होनेवाला खर्च भी। वाघेरे ने इस बारे में मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
You might also like
Leave a comment