संजय राउत ने की पुष्टि, कल 12.30 बजे शिवसेना में शामिल होंगी उर्मिला मातोंडकर  

0

मुंबई ऑनलाइन टीम : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर  कल मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो जाएंगी। पहले तो इस बारे में उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब शिवसेना सांसद संजय राउत  ने पुष्टि कर दी है कि मातोंडरकर कल शिवसेना ज्वाइन करने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर 1 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे मातोश्री जाएंगी। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उर्मिला मुलाकात करेंगी और शिवसेना में शामिल होंगी।

खबर यह भी है कि शिवसेना ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास उर्मीला मातोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से नामित करने के लिए भेजा है। इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं। हालांकि राज्यपाल ने इसकी मंजूरी अभी नहीं दी है। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है। राज्यपाल के पास जिन 12 लोगों के नाम भेजे गए हैं, उनमें तीनों ही दलों के चार-चार नेता शामिल हैं। एनसीपी की ओर से एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा है। वहीं कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा है। शिवसेना की ओर से उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे

पाटिल का नाम भेजा है। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि उर्मिला जल्द ही शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।
मालूम हो उर्मिला मातोंडकर ने 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेसी की टिकट से लड़ा था। हालांकि मुंबई उत्तरी सीट से मातोंडकर को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।  पाकिस्तान वाले बयान को लेकर जब मातोंडकर ने कंगना रनौत की आलोचना की, तो उसके बाद से ही ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मातोंडकर शिवसेना में शामिल हो सकती हैं। संजय राउत ने ही तब मातोंडकर के शिवसेना में शामिल होने की खबर दी थी, लेकिन उस समय उन्होंने पुष्टि नहीं की थी।  कहा था कि मैंने भी ऐसी अटकलों के बारे में सुना है, पर यह मंत्रिमंडल का विशेषाधिकार है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उसके लिए पूरी तरह से अधिकृत हैं।

You might also like
Leave a comment