SBI ने होम लोन पर ब्याज की दर घटाई

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक एसबीआई ने एमसीएलआर और होम लोन की दरों में कटौती की है। आरबीआई की कटौती के बाद बैंक ने लोन की दरों में कटौती की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये कटौती 10 अप्रैल से लागू होगी। वहीं दूसरी तरफ सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दर में भी बदलाव किया है।

बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर की दर में 0.5 फीसदी की कटौती की है। एसबीआई की 1 साल की एमसीएलआर 8.55 फीसदी से घटकर 8.50 फीसदी हो जाएगी। सभी लोन जो एमसीएलआर से लिंक है उन पर ब्याज की दर 0.05 फीसदी घट जाएगी। इस तरह आपके लिए होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। वहीं 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर ब्याज की दर 0.10 फीसदी घटा दी है। 30 लाख तक होम लोन पर नई ब्याज दर 8.6 फीसदी से 8.9 फीसदी होगी। पहले ये दर 8.7 फीसदी से 9 फीसदी तक थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने लोन को रेपो रेट से भी लिंक किया है। इसी कारण एसबीआई ने सेविंग रेट में भी बदलाव किया है। 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर अब 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं 1 लाख से ऊपर के बैंलेस पर ब्याज की दर 3.25 फीसदी होगी। ये नई दर 1 मई 2019 से लागू होगी।

You might also like
Leave a comment