SBI : कैश निकालने के लिए एसबीआई ने सेट की है लिमिट, ज्यादा ट्रांजैक्‍शन पर लगेगा चार्ज

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) ने अपने अलग-अगल डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए एटीएम से कैश निकालने की सीमा तय कर रखा है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक माह में 8 से 10 बार फ्री ट्रांजैक्शन करने का मौका देता है। इससे अधिक ट्रांजैक्शन पर बैंक अपने ग्राहकों से एक तय चार्ज वसूलता है। इसी जुड़ी और एक खबर सामने आई है। जिसमें 1 अक्टूबर के बाद कम बैलेंस की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होने पर भी फीस वसूलेगा।

मंथली ट्रांजैक्‍शन लिमिट –Categories
एसबीआई अपने मेट्रो सिटी के ग्राहकों को में 8 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा हर महीने देती है। जिसमें 5 ट्रांजैक्शन एसबीआई एटीएम और 3 ट्रांजैक्शन दूसरे बैंकों के एटीएम से कर सकते हैं। वहीं नॉन-मेट्रो सिटी के खाताधारक के लिए यह लिमिट 10 फ्री ट्रांजैक्शन प्रति महीने है। इस लिमिट के पार होने पर 5 रुपए से लेकर 20 रुपए (GST प्लस) का चार्ज देना पड़ता है। बता दें कि 25,000 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस बरकरार रखने वाले एसबीआई खाताधाकरों को स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रुप के किसी भी एटीएम से प्रति महीने 10 फ्री ट्रांजैक्‍शंस की सुविधा मिलती है।

-SBI ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में निकासी की सीमा 100 रुपये और अधिकतम निकासी की सीमा 40,000 रुपये है। वहीं एसबीआई गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में आप दुनियाभर में कहीं से नकदी की निकासी कर सकते हैं। इस कार्ड से अधिकतम निकासी की सीमा 50,000 रुपये है।

 

 

Visit – policenama.com

You might also like
Leave a comment