सीबीएसई 9वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव, इस बार केवल स्टैंडर्ड गणित ही भरवाया जा रहा है

0

पटना. ऑनलाइन टीम – सीबीएसई द्वारा नौंवी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म का फार्मेट बदल दिया गया है। इस बार छात्रों से केवल स्टैंडर्ड गणित (विषय कोड 041) ही भरवाया जा रहा है। बोर्ड ने बेसिक और स्टैंडर्ड गणित के विकल्प को खत्म कर दिया है। ये छात्र 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि अभी नौंवी का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गणित विषय के लिए एक ही विकल्प दिया गया है, जबकि 2019 और 2018 में गणित का दो विकल्प बेसिक और स्टैंडर्ड गणित दिया जाता था। गौरतलब है कि इसके पहले बोर्ड ने घोषणा की थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने तय किया है कि जिन स्टूडेंट्स की क्लास 10 में ‘मैथमैटिक्स स्टैंडर्ड’ नहीं थी, मगर वे क्लास 11 में ‘मैथमैटिक्स’ लेना चाहते हैं, तो वे ऐसा कर सकते हैं। कोविड-19 को देखते हुए यह छूट सिर्फ इस साल के लिए ही दी जाएगी। बेसिक मैथ आसान व स्टैंडर्ड कठिन होता है। ये वही छात्र लेते हैं, जिनको भविष्य में ही कैरियर बनाना होता है।

इस साल 10वीं में बेसिक गणित लिए किसी विद्यार्थी का मूड बदलता है तो वो स्टैंडर्ड ले सकता है। बता दें कि पिछले साल तक 10वीं में बेसिक गणित लेने वाले विद्यार्थियों को 11वीं में स्टैंडर्ड मैथ नहीं मिलता था। वो विद्यार्थी तभी स्टैंडर्ड मैथ ले सकता था, जब बेसिक गणित से मैथ की कंपार्टमेंट परीक्षा पास कर लें।

इस बार के नए नियम पर गणित के शिक्षक ने बताया कि क्योंकि अभी तक बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्रों को 11वीं में गणित लेने का विकल्प खत्म हो जाता था, लेकिन अब छात्र 11वी में गणित पढ़ पायेंगे। नए नियम का उन्हें फायदा मिल सकेगा।

You might also like
Leave a comment