माहभर में 10 लाख टीकाकरण का टार्गेट : महापौर

पिंपरी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से देश में एक कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।  इस संबंध में, पिंपरी चिंचवड़ मनपा विभिन्न उपाय कर रहा है। 1 मई से, केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ देश में 18 वर्ष से कम आयु के सभी नागरिकों को टीकाकरण करने की नीति की घोषणा की है। महापौर उषा उर्फ ​​माई ढोरे ने बताया कि, माहभर में पिंपरी चिंचवड़ शहर के 10 लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
शहर में कोरोना ग्रस्तों की बढ़ती संख्या, उसकी रोकथाम की उपाययोजना, टीकाकरण आदि मसलों पर शुक्रवार को महापौर उषा ढोरे की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। मनपा आयुक्त राजेश पाटिल के कार्यालय में हुई इस बैठक में सत्तादल भाजपा म शहराध्यक्ष तथा विधायक महेश लांडगे, विधायक लक्ष्मण जगताप, स्थायी समिति सभापति एड नितीन लांडगे, सत्तारुढ पक्षनेता नामदेव ढाके, उपमहापौर नानी उर्फ हिराबाई घुले, पूर्व उपमहापौर तुषार हिंगे, नगरसेवक अभिषेक बारणे मौजूद थे। इस बैठक की जानकारी देते हुए महापौर ने माहभर में 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किये जाने की बात कही।