World Cup 2019: टीम इंडिया कर रहे मनमानी नहीं मान रही है ICC की बात, बीसीसीआइ से की गई शिकायत

0

लंदन : पोलीसनामा ऑनलाईन – इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड खेल रही है। इस बीच इंग्लैंड से एक खबर सामने आई है। जिसमें आईसीसी भारतीय टीम से नाराज हो गई है। दरअसल आईसीसी ने बीसीसीआइ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आईसीसी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट मीडिया प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहा है। आइसीसी का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद मीडिया जोन में नहीं आ रहे हैं, जबकि दूसरी टीम के खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं।

आइसीसी के नए मीडिया प्रोटोकॉल के मुताबिक, हर टीम को अपने सभी खिलाड़ियों को मीडिया से बातचीत करने के लिए भेजना होगा। इस करार पर हर क्रिकेट बोर्ड ने दस्तखत भी किए हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम इस नियम को नहीं मान रही है। अगर कोई टीम अपने तीन या चार खिलाड़ियों को भी भेजती है तो आइसीसी को उस पर भी कोई एतराज नहीं है, लेकिन भारतीय टीम इस नियम के आधार पर नहीं चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वॉर्मअप मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मीडिया से बातचीत के लिए नहीं पहुंचे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मीडिया से बातचीत की। बता दें कि आइसीसी के इवेंट हेड क्रिस टिट्ले ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के सामने भी ये मसला उठाया। इसके बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने खिलाड़ियों को मीडिया इवेंट में भेजा। अब आइसीसी को इस बात की चिंता है कि टीम इंडिया अगर इसी तरह मीडिया इवेंट्स में नहीं आई तो दूसरी टीम के खिलाड़ी भी ऐसा कर सकते हैं। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

You might also like
Leave a comment