खेतों में बजाए जा रहे थाली, ढोल-नगाड़े… किसी के स्वागत में नहीं, इन बिन बुलाए मेहमानों को भगाने का है यह उपाय

0

मथुरा : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान से राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए भारत पहुंचा टिड्डों का दल तांडव कर रहा है। कई राज्य परेशान हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा में तो इन टिड्डों के झुंड को दूर भगाने के लिए दवा तैयार की गई है। खुद मथुरा के डीएम ने बताया कि 200 लीटर क्लोरोपायरिफॉस रिजर्व करके रखा गया है। इलाके में इसे बेचने वालों को सलाह दी गई है कि केमिकल की सप्लाई जिले के बाहर ना करें। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इन टिड्डों के झुंड को ड्रम और बर्तनों के पीटने से मचे शोर से भगाया जा सकता है। इसके साथ ही केमिकल्स विशेष तौर पर क्लोरोपायरिफॉस 20EC को पानी में मिलाकर फसलों पर छिड़कने से सफलता मिल सकती है।

आग और तेज आवाज से भागेंगे दूर : उन्होंने बताया कि बड़े आकार का टिड्डी दल राजस्थान राज्य से होते हुए मध्य प्रदेश से सटे बुंदेलखंड क्षेत्र की तरफ से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुका है। अतः सभी कृषक बंधुओं से अनुरोध है इस समय सजग रहें एवं टिड्डी दल की लोकेशन ज्ञात करते रहें। टिड्डी दल के आने पर उनको उतरने से रोकने के लिए तुरंत अपने खेत के आस-पास मौजूद घास-फूस का उपयोग करके धुआं करें, आग जलाएं, खेतों मे पटाखे फोड़कर, थाली बजाकर, ढोल-नगाड़े बजाकर आवाज करें जिससे वे वहां न बैठकर आगे निकल जाएं।

अभी यहां फैले हैं : टिड्डी दल राजस्थान के करौली, हिंडौन और उत्तर प्रदेश के झांसी, बरुआ सागर होते हुए मध्य प्रदेश के बबीना, मुरैना क्षेत्र में फैल गया है। अभी वहीं बना हुआ है, लेकिन हवा के साथ कभी भी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा आदि जनपदों की ओर मुड़ सकता है। इसलिए किसानों व कृषि विभाग के अधिकारियों को इस मामले में पूरी तरह से सतर्क बने रहना होगा।’

You might also like
Leave a comment