नज़रबंदी में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बीच लड़ाई, करना पड़ा अलग-अलग पड़ा शिफ्ट

0

श्रीनगर : पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नज़रबंदी रखा। कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से कई जगहों पर अभी भी धारा 144 लागू है। वहीं कई जगहों पर अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है। हालांकि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को अब भी नज़रबंदी में रखा गया है। दोनों ही पिछले एक हफ्ते से हरि निवास में कैद हैं। हरि निवास वहीं जगह है जिसे पहले मुख्यमंत्री आवास के तौर पर बनाया गया था और गुलाम नबी आजाद मुख्यमंत्री के तौर पर यहां रहे भी थे लेकिन बाद में यहां कोई नहीं रहा जिस वजह से इसे गेस्ट हाउस में बदल दिया गया।

इस बीच वहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नज़रबद के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि उमर अब्दुल्ला को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, हरि निवास में उमर अब्दुल्ला ग्राउंड फ्लोर में रह रहे थे, जबकि महबूबा पहली मंजिल पर थीं। फिलहाल झगड़े के बाद अब्दुल्ला को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि महबूबा अभी भी हरि निवास में है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झगड़े को दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जम्मू कश्मीर में बीजेपी को लाने का आरोप लगाया। बता दें कि महबूबा मुफ्ती कैद में रहने के दौरान भूख हड़ताल पर हैं लेकिन फल खा रही हैं।

You might also like
Leave a comment