वायरल मैसेज का सच… लॉकडाउन में राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगारों को 50,000 रुपये देने की बात गलत, सरकार ने किया खारिज

0

नई दिल्ली.पोलिसनामा ऑनलाइन –सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज की इन दिनों खूब धूम मची हुई है। योजना को काफी प्रभावी बताने वालों की भी कमी नहीं है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने एक राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना शुरू की है, इस योजना के तहत सरकार सभी राशन कार्डधारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दे रही है।

दरअसल, यह साइबर अपराधियों की एक चाल है, जिसके जरिए वे अपने शिकार का पूर्ण विवरण हासिल कर लेना चाहते हैं। भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस खबर को अफवाह बताया है। PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा, ‘दावा किया जा रहा है कि सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना शुरू की है, जिसमें सभी राशन कार्डधारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाएगा, PIB फैक्ट चेक में यह खबर गलत निकली है। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लॉन्च की गई है। इस तरह की फेक साइट्स से सावधान रहें और फ्रॉड साइट्स आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन जुटा रहे हैं।

ऐसे निर्देश दिए गए थे : वायरल मैसेज में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार के तहत भारत के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, किसानों, दैनिक मजदूरों, बेरोजगारों और सभी राशन कार्डधारकों को पैसे मिलेंगे। इसके लिए एक लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया है और इसमें यह भी कहा गया है कि राशन कार्डधारकों को 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे। यही नहीं झांसे में लेने के लिए यह स्कीम पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध बताया गया। यह ताकीद की गई कि सिर्फ पहले 40,000 आवेदकों को इसका फायदा मिलेगा। राहत पैकेज के 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।

You might also like
Leave a comment