रेलवे ने बदला टिकट से जुड़ा ये बड़ा नियम

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – भारतीय रेलवे ने टिकट से जुड़े कुछ नियम बदल दिए है। रेलवे ने यात्रियों को एक नई सुविधा दी है। इसके मुताबिक, ट्रेन में सफर के दौरान आईडी प्रूफ की हार्ड कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं है। भारतीय यात्री अब एम-आधार को आई-डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। IRCTC की ट्वीट के मुताबिक, अब यात्रा के दौरान एम-आधार, ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस को वैलिड आईडी प्रूफ का काम करेगा। यानी यात्री मोबाइल की मदद से ही अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

m-Aadhaar – आधार कार्ड होल्डर प्लेस्टोर से m-Aadhaar ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते है। इससे पहचान को वेरीफाई करने की और आईडी प्रूफ दिखाने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। यह एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है हालांकि आईओएस यूजर को इस एप के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि ई-आधार पासवर्ड से सुरक्षित आधार की इलेक्ट्रॉनिक प्रति है। इस पर यूआईडीएआई के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं। आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की फिजिकल कॉपी जितना ही मान्य है।

You might also like
Leave a comment