तीन तलाक : इस जिले में पहला केस दर्ज 

0
सिन्नर : पुलिसनामा ऑनलाइन – सिन्नर में तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर गैरक़ानूनी रूप से तलाक देने वाले पति सहित तीन लोगो के खिलाफ मुस्लिम महिला के विवाह को लेकर सुरक्षा के अधिकार कानून के तहत सोमवार को केस दर्ज किया गया.
पति समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज 
मूल रूप से कुरुन, तालुका संगमनेर की रहने वाली समीना बिलाल शेख (उम्र 36 ) , शांतिनगर, सिन्नर ने पति बिलाल निसार शेख, ससुर निसार फ़क़ीर मोहम्मद शेख, सास जैबुनिसा निसार शेख के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. तीन तलाक का बिल मंजूर होने के बाद नासिक जिले में पहला मामला सिन्नर म दर्ज किया गया है.
1999 में समीना की शादी हुई थी
मिली जानकारी के अनुसार समीना की 2 जून 1999 में बिलाल शेख के निकाह हुआ था. इसके एक महीने के बाद से 16 अगस्त 2019 तक बार-बार आरोपियों दवारा समीना के चरित्र पर संदेह कर उसकी पिटाई की जाती रही. साथ ही पैसे की मांग कर उसके साथ गाली-गलौज और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा. इसके बाद बिलाल ने, ‘ मैं कुरान पर हाथ रखकर, अल्लाह को गवाह मानकर तुझे तलाक देता हूं.’ बोलकर समीना को तलाक दे दिया। इसके बाद ही समीना ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
You might also like
Leave a comment