वाराणसी स्थित मिनी पीएमओ को OLX पर बेच रहे थे, पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया 

0

वाराणसी. ऑनलाइन टीम : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऑनलाइन प्लैटफॉर्म OLX पर मिनी पीएमओ को बेचने के लिए किए गए विज्ञापन मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण को जानने के पहले पूरी कहानी समझ लें।
साल 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के निर्वाचित होने और प्रधानमंत्री बनने के बाद शहर की पॉश कालोनी रविन्द्रपुरी के मानखंड भवन में जनसंपर्क कार्यालय का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था। वाराणसी के सांसद के जनसंपर्क कार्यालय में केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार के मंत्रियों के सुनवाई के लिए बैठने से लेकर चौकी तक की शिकायतें दर्ज कराने लोग पहुंचते रहे हैं।

मिनी पीएमओ के तीन महीने बाद ही नवम्बर 2014 में भेलूपुर इलाके में मिनी सीएमओ भी खुला, लेकिन कुछ दिनों में ही बंद हो गया। मानखंड भवन में मिनी पीएमओ के लिए किराएदारी का एग्रीमेंट पांच साल के लिए था। एग्रीमेंट खत्म होने से एक किलोमीटर दूर जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के प्लॉट नंबर 194 में बने बृज कृपा भवन में कार्यालय शिफ्ट किया गया। बता दें कि OLX पर वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित इसी प्रधानमंत्री जनसम्पर्क कार्यालय को बेचने के लिए लक्ष्मीकांत ओझा नाम के शख्स के प्रोफाइल से विज्ञापन पोस्ट किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यालय पूरी तरह हाईटेक है। करीब पांच हजार स्क्वॉयर फीट के दो मंजिले भवन में स्थापित कार्यालय पूरी तरह वातानुकूलित होने के साथ ही सभी सुविधाओं से युक्त है। इंटरनेट, वाईफाई सिस्टम से लैस कार्यालय में आईटी सेल भी खोला गया है। मंत्रियों की सुनवाई के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं। आने वाले दिनों में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम भी बनेगा, ताकि नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सीधे संवाद स्थापित कर सकें।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि OLX पर प्रधानमंत्री कार्यालय के बेचने की जानकारी आने के बाद पुलिस ने पहले OlX प्लैटफॉर्म से इस फर्जी विज्ञापन को हटवाया। उसके बाद भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया। OLX पर पोस्ट विज्ञापन के मुताबिक इसकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई थी। हालांकि इस पोस्ट में मिनी पीएमओ का अड्रेस गलत पोस्ट किया गया था।

You might also like
Leave a comment